आईपीएल 2025 सीजन के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को झटका लगा. उनकी टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर मार्श क्यों बाहर है. जिस पर ऋषभ पंत ने अब बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
मिचेल मार्श पर पंत ने क्या कहा ?
लखनऊ के इकाना मैदान में टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने फॉर्म में चलने वाले मिचेल मार्श को लेकर कहा,
मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. इसके चलते वह इस मैच से बाहर रहने वाले हैं. हमने उनकी जगह हिम्मत सिंह को टीम में शामिल किया है.
मिचेल मार्श ने 4 मैच में ठोके 265 रन
वहीं मिचेल मार्श की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के पांच मैचों में वह अभी तक चार बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बना चुके हैं. मिचेल मार्श ने पिछले मैच में 81 रन की पारी खेली थी. जबकि पांच मैचो में वह 265 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में वह तीसरे स्थान पर काबिज है. अब मार्श के बाहर होने पर उनकी जगह लखनऊ ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हिम्मत सिंह को मौका दिया है. आईपीएल में सबसे अधिक 288 रन बनाकर निकोलस पूरन सबसे आगे चल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायन्ट्स : - एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
गुजरात :- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT