धोनी ने हवा में गेंद उछालकर रन आउट करने का खोला राज, ऋषभ पंत ने लिए मजे, कहा - लगे जा रही है...VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों से दिल जीता, जिससे चेन्नई ने लखनऊ को हराकर जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

Rishabh Pant and Mahendra Singh Dhoni

ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

धोनी का करिश्माई रन आउट

ऋषभ पंत ने धोनी के लिए मजे

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों से दिल जीता. धोनी ने लखनऊ के सामने अंतिम ओवर में अब्दुल समद को बड़े ही अजीबो गरीब तरीके से हवा में गेंद उछालकर रन आउट कर दिया. जिसके बाद से धोनी का ये विडियो काफी वायरल हुआ और अब धोनी से ऋषभ पंत ने जब इस रन आउट के बारे में पूछा तो मजेदार जवाब मिला. 

धोनी और पंत के बीच क्या बातचीत हुई ?

दरअसल, लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने महेंद्र सिंह धोंनी ऋषभ पंत और जहीर खान की बातचीत का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मैच के धोनी ऋषभ पंत से बातचीत करते नजर आए. धोनी ने रनपूत को लेकर कहा कि मैंने स्टंप्स देखे और फेंक दिया. इस पर पंत हंसने लगते हैं और कहते हैं कि लगे जा रही है. जबकि बाद में पंत ने कहा कि इसलिए मैं तेजी से स्ट्राइक एंड पर चला गया था कि मेरी साइड का विकेट तो पास में रहेगा. धोनी और पंत का ये वीडियो लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने जारी किया है. 

 

धोनी ने कैसे किया रन आउट ?

वहीं धोनी के रन आउट की बात करें तो अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रही थे. तभी अंतिम ओवर की पहली गेंद अब्दुल समद मिस कर गए और वह विकेट के पीछे गई. इस पर नॉन स्ट्राइक एंड से ऋषभ पंत दौड़ पड़े तो समद को भी एक रन के लिए भागना पड़ा. लेकिन धोनी ने विकेट के पीछे से गेंद को हवा में उछालकर बिना विकेट देखें फेंका तो ये गेंद सीधा जाकर नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंपस पर लगी. जिससे समद रन आउट होकर चलते बने तो धोनी का यही वीडियो जमकर वायरल हुआ. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share