बेटे का करियर बर्बाद करने के मिले ताने, फिर दवाई की दुकान पर काम करने वाले पिता ने घर से दूर जाने से रोका, अब MI ने लुटाए 5.25 करोड़ रुपये

नमन धीर पंजाब के लिए अंडर 16 खेले थे, मगर इसके बाद वो अगले चार साल टीम में जगह नहीं बना पाए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नमन धीर

Story Highlights:

नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

नमन धीर पंजाब के रहने वाले हैं

उन्‍हें पंजाब के लिए खेलने के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ा था

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में जब पंजाब के उस खिलाड़ी पर 5.25 करोड़ रुपये लुटाए, जो चार साल से मौके का इंतजार कर रहा था, तो हर कोई हैरान रह गया था. पंजाब के उस खिलाड़ी की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है. उस खिलाड़ी का नाम है नमन धीर, जिसने घर से दूर जाने का पूरा मन बना लिया था. यहां तक कि कनाडा की परमानेंट रेसिडेंसी के लिए भी अप्‍लाई कर दिया था, मगर पिता की वजह से नमन कनाडा नहीं गए और अब मुंबई इंडियंस ने उनकी जिंदगी बदल दी.

नमन के लिए मुंबई ने ऑक्‍शन में आरटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल किया और 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वो इस पैसे से अपने परिवार के लिए एक अच्‍छा सा घर बनवाना चाहते हैं. वो एक समय क्रिकेट छोड़कर कनाडा जाना चाहते थे, उन्‍होंने पूरी तैयारी भी कर ली थी, मगर पिता ने रोक दिया, जिसके बाद उनके करियर को एक नई राह मिली. नमन को यहां तक पहुंचाने में उनके पिता नरेश का बहुत बड़ा हाथ है.

पिता को मिलते थे ताने

इंडियंस एक्‍सप्रेस के अनुसार नमन पंजाब के लिए अंडर 16 खेले थे, मगर इसके बाद वो अगले चार साल टीम में जगह नहीं बना पाए, जिससे निराश होकर उन्‍होंने कनाडा जाने का फैसला किया, मगर उन्‍हें पिता ने रुकने की सलाह दी और क्रिकेट को एक साल और देने के लिए कहा, जिसके बाद 24  साल के  इस बल्‍लेबाज ने साल 2022 में पंजाब के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट और 2023 में टी20 में डेब्‍यू किया. नमन के पिता नरेश ने कहा- 

जब मैं प्रैक्टिस के लिए स्‍कूल से नमन को लेने जाता था, तो प्रिंसिपल कहती थी कि मैं अपने बेटे का करियर बर्बाद कर रहा हूं. कोई फरीदकोट से पंजाब की टीम में भी नहीं गया, भारत के लिए खेलना तो दूर की बात हैं. तब मैंने नमन को कहा था कि जिस दिन तुम टीवी पर छक्‍के मारते दिखाई दोगे, ये ताने तालियों में बदल जाएगी. 

नमन के पिता नरेश एक दवाई की दुकान में काम करते हैं. जहां पिछले दो दिन से उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वो पिछले 20 साल से दवाई की दुकान पर काम कर रहे हैं, जहां से वो 10 हजार रुपये महीना कमाते हैं.  

ये भी पढ़ें: 

मोहम्‍मद शमी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए कब होंगे ऑस्‍ट्रेलिया रवाना, फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज को लेकर क्‍या है BCCI की प्‍लानिंग?

शुभमन गिल पर्थ के बाद क्‍या अब एडिलेड टेस्‍ट से भी होंगे बाहर? भारतीय बल्‍लेबाज की चोट पर आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर: बजरंग पूनिया चार साल के लिए हुए सस्‍पेंड, NADA ने ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पहलवान को दिया तगड़ा झटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share