पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव, लॉकी फर्ग्यूसन IPL 2025 से बाहर तो छह फीट आठ इंच लंबे घातक तेज गेंदबाज को किया शामिल

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के लीग स्टेज में अभी तीन मैच बाकी है और इसके लिए काइल जैमीसन को दो करोड़ की रकम देकर टीम से जोड़ा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती पंजाब की टीम

Story Highlights:

पंजाब किंग्स को लगा झटका

लॉकी फर्ग्यूसन चोट के चलते बाहर

आईपीएल 2025 सीजन के अभी 17 मैच बाकी हैं और इसका आगाज 17 मई को हो रहा है. आईपीएल के जारी सीजन के बीच पंजाब किंग्स की टीम को झटका लगा और उनके धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी के चलते बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही छह फीट और आठ इंच लंबे कद वाले गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया है. 


लॉकी फर्ग्यूसन को क्या हुआ ?

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस सीजन अलग वतार में नजर आ रही है. उनकी टीम प्लेऑफ़ के बेहद करीब है. लेकिन उनकी टीम में शामिल लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन की जगह पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के ही धाकड़ तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया है. 


टी20 में 94 विकेट ले चुके हैं जैमीसन 

पंजाब किंग्स के लीग स्टेज में अभी तीन मैच बाकी है और इसके लिए उन्होंने काइल जैमीसन को दो करोड़ की रकम देकर टीम से जोड़ा है. 30 साल के हो चुके काइल जैमीसन अभी तक कुल 82 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 94 विकेट दर्ज हैं. जबकि आईपीएल में उनकी चार साल बाद वापसी हुई है. इससे पहले वह साल 2021 आईपीएल के दौरान आरसीबी का हिस्सा थे और उन्होंने नौ मैचों में नौ विकेट लिए थे. अब चार बाद जैमीसन आईपीएल में अपना नाम फिर से बनाने का प्रयास करेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट का संन्यास लेना चौंकाने वाला नहीं', साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने कोहली के फैसले पर कहा - चिंतित और परेशान होकर उन्होंने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share