Prithvi Shaw : मुंबई और टेस्ट टीम इंडिया के कभी ओपनर के तौरपर पहचान बनाने वाले पृथ्वी शॉ इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पृथ्वी शॉ पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के दौरान किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. जिससे ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज अनसोल्ड रहा और उनको लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय रखी है. इस कड़ी में पृथ्वी शॉ के सपोर्ट में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन पर शेन वॉटसन सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ पर क्या कहा ?
पृथ्वी शॉ के आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने पर केविन पीटरसन ने एक्स हैंडल पर लिखा,
कुछ बेहतरीन खेल की कहानियां कमबैक स्टोरी पर आधारित होती हैं. अगर शॉ के आस-पास बेहतरीन लोग हैं. जो उनक परवाह करते हैं तो वे सभी उसे बिठाकर समझाएंगे.उसे सोशल मीडया से दूर और कड़ी ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करेंगे. यही चीज उनको सही रास्ते पर वापस लाएगी और वह पिछली सफलताओं को हासिल कर सकेंगे. इन सभी चीजों को त्यागने के लिए वह बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.
शेन वॉटसन ने क्या कहा ?
केविन पीटरसन की बात पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने लिखा,
केविन पीटरसन मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं और पृथ्वी शॉ एक असाधाराण प्रतिभा है. उसे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े हीरो में से एक बनने के लिए बस यही सब चाहिए.
आईपीएल में 79 मैच खेल चुके हैं शॉ
पृथ्वी शॉ की बात करें तो उनकी ही कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जिसका हिस्सा साल 2018 में शुभमन गिल भी थे. शॉ ने टेस्ट डेब्यू में शतक ठोका था लेकिन वह ज्यादा दिन तक टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बरकरार रख सके. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले आईपीएल सीजन में आठ मैच खेल और उनके नाम 198 रन रहे, जबकि 79 मैचों में शॉ के नाम आईपीएल में कुल 1892 रन दर्ज हैं. लेकिन अब उन्हें वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में फिर से खुद को साबित करना होगा.
ये भी पढे़ं