आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में 18 रन से हराया. पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में सात चौके और नौ छक्के से 103 रन की पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन का विशाल टोटल बनाकर 18 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पंजाब के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में धोनी के थाला फॉर ए रीजन का मजाक उड़ाया. इसका वीडियो सामने आया.
ADVERTISEMENT
हरप्रीत बरार ने लिए मजे
दरअसल, पंजाब किंग्स ने चेन्नई पर जीत के बाद एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार पूछते हैं कि हम कितने रन से जीते? 18 रन. इसके बाद वीडियो में प्रियांश आर्य के पीछे का जर्सी नंबर-18 दिखाया जाता है. जिस पर हरप्रीत आगे कहते हैं कि 18 फॉर ए रीजन. फिर स्पिनर ने आगे कहा कि आठ में से एक गया तो कितने बचते हैं ? यानि सात और इसका इशारा वह अपने हाथ से सात उंगलियां दिखाकर करते हैं.
धोनी का फेवरेट है नंबर सात
मालूम हो कि सात नंबर महेंद्र सिंह धोनी का फेवरेट नंबर है और वह इसी नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में आते हैं. सात नंबर को लेकर सोशल मीडिया में तमाम मीम्स बनते हैं और सात को थाला फॉर ए रीजन बोला जाता है. जिस पर फैंस काफी मजे भी लेते हैं.
पंजाब ने जीते चार में तीन मुकाबले
वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अभी तक चार में से तीन मैच जीत चुकी है और उसे सिर्फ एक मैच में हार झेलनी पड़ी है. इस तरह पंजाब का धमाकेदार प्रदर्शन देखकर इस बार फैंस कयास लगाने लगे हैं कि उनकी टीम आईपीएल ख़िताब जीत सकती है.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली का IPL के बीच बड़ा बयान, कहा- अगर श्रेयस अय्यर इंचार्ज है तो ये मेरे ईगो...
ADVERTISEMENT