आईपीएल 2025 की वापसी 17 मई से हो रही है. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी खबर यही है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए छोड़ दिया है. अब विराट कोहली मैदान पर 17 मई को दिखेंगे और उस दिन आरसीबी एक हफ्ते के गैप के बाद मैदान पर उतरेगी. भारत- पाकिस्तान जंग के चलते टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. ऐसे में अब विराट कोहली के सम्मान में फैंस कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो अब तक देखने को नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनने के करीब, ट्राई सीरीज के फाइनल में सेंचुरी के बाद रैंकिंग में लगाई छलांग
फैंस पहनेंगे टेस्ट जर्सी
आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ये मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली के लिए अलग अलग पोस्ट डाल रहे हैं. वहीं फैंस ने ये प्लान किया है कि वो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में व्हाइट जर्सी पहनकर आएंगे.
विराट कोहली ने 13 साल के लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. कोहली 123 मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9230 रन पर हैं. कोहली ने 30 शतक और 7 दोहरे शतक ठोके हैं जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय के जरिए सबसे ज्यादा है. एक कप्तान के तौर पर उन्होंने 68 मैचों में 40 जीत हासिल की है. ऐसे में वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
विराट का ये फैसला ऐसे समय में आया जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कोहली और रोहित के जाने से कहीं न कहीं टीम इंडिया की टेस्ट टीम बेहद कमजोर हो चुकी है. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल की तैयारी कर रही है. जून के महीने में टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है और इस दौरान टीम के साथ रोहित और कोहली नहीं होंगे.
कोहली हालांकि आईपीएल खेल रहे हैं और आईपीएल 2025 सीजन में अब तक उन्होंने 11 मैचों में 63.13 की औसत और 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन ठोक दिए हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम जब शनिवार को मैदान पर उतरेगी तब फैंस के लिए ये भावुक कर देने वाला पल होगा. सूर्यकुमार यादव से विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सिर्फ 5 रन पीछे हैं.
ADVERTISEMENT