'वह इस बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं', एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर रिकी पॉन्टिंग का बड़ा बयान

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी आईपीएल (IPL) 2025 में अपनी खराब बैटिंग, बैटिंग ऑर्डर और मैच फिनिश ना कर पाए के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रिकी पॉन्टिंग और एमएस धोनी

Highlights:

एमएस धोनी ने चार पारियों में 76 रन बनाए.

धोनी बैटिंग ऑर्डर में भी नीचे आ रहे हैं.

धोनी मैच फिनिश करने में असफल रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी आईपीएल  (IPL) 2025 में अपनी खराब बैटिंग, बैटिंग ऑर्डर और मैच फिनिश ना कर पाए के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं.कुछ ओवर या गेंद पहले मैदान पर आकर छक्‍का लगाने वाला उनका फार्मूला इस सीजन टीम के लिए मददगार साबित नही हो रहा है. आलोचनाओं के बीच पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने 43 साल के धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार धोनी के रिटायरमेंट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- 

यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह सीजन कैसा जाता है. अगर वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो मुझे लगता है कि वह खेलना जारी रखेंगे. अगर उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आती है तो वह इसके बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं. वह लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :-  इशांत शर्मा की खराब बॉलिंग के बाद 25 फीसदी मैच फीस कटी, SRH पर जीत के बाद गुजरात के स्‍टार को BCCI ने दी सजा

पॉन्टिंग ने धोनी की विकेटकीपिंग की तारीफ की. उन्होंने लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के CSK के फैसले का बचाव किया और इसके पीछे इम्पैक्ट प्लेयर नियम का हवाला दिया. उन्‍होंने कहा- 

उनकी विकेटकीपिंग में कोई कमी नहीं आई है‌. यह एक बात है जो मैं जानता हूं. वह स्पिनरों के खिलाफ स्टंप तक खड़े होकर कई मौके नहीं चूक रहे हैं, पहले की तरह ही अच्छे हैं‌‌. 

देखिए, आप CSK की किसी भी बात पर बहस नहीं करेंगे. वह आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उनके पास लंबे समय से एक ही कोचिंग है और वे आमतौर पर सही फैसला लेते हैं. अब इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम के साथ धोनी अन्‍य के बाद बल्लेबाजी करते हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उनकी भूमिका थोड़ी कम हो गई है. वह बस आखिरी 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं. धोनी अभी भी आईपीएल में खतरनाक हैं. 


धोनी ने अब तक चार पारियों में 76 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रन चेज में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share