आईपीएल 2025 सीजन ऋषभ पंत के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. लखनऊ की टीम के कप्तान पंत का बल्ला जहां खामोश है. वहीं अब उनको बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के सामने हार के बाद कड़ी सजा सुनाई है. लखनऊ के कप्तान इस आईपीएल सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए, जिसके चलते पूरी टीम को सजा मिली है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख का जुर्माना
मुंबई के सामने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में मुंबई ने पहले खेलते हुए 215 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत अपने गेंदबाजों से तय समय सीमा के अंदर पूरे 20 ओवर समाप्त नहीं करवा सके. जिससे पंत को आईपीएल के आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत दोषी पाया गया और उन पर 24 लाख का जुर्माना ठोका गया है.
ऋषभ पंत की टीम को भी मिली सजा
ऋषभ पंत की टीम एक आईपीएल सीजन के अंदर दूसरी बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गयी है तो उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ी और इम्पैक्ट प्लेयर पर छह लाख का या फिर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा. जिससे अब लखनऊ की टीम को मुंबई के सामने हार के बाद बीसीसीआई का जुर्माना चुकाना होगा.
लखनऊ के प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल ?
वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा.लखनऊ की टीम अब प्लेऑफ की रेस से दूर जाती नजर आ रही है और 10वें मैच में उसे पांचवीं हार मिली. लखनऊ को अब प्लेऑफ के लिए बाकी चार में कम से कम तीन मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT