IPL 2025 में इस धुरंधर खिलाड़ी की होगी एंट्री! ऋषभ पंत की टीम के साथ आया नज़र, ऑक्शन में रहा था अनसॉल्ड

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अनसॉल्ड रहे थे. उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन अब ऐसे हालात बनते दिख रहे हैं जिससे शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में जगह बन सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है.

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में 95 मैच खेले हैं.

शार्दुल ठाकुर पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अनसॉल्ड रहे थे. उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन अब ऐसे हालात बनते दिख रहे हैं जिससे शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में जगह बन सकती हैं. वे ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस टीम की जर्सी पहनी हुई थी और बतौर नेट बॉलर काम कर रहे हैं. अभी वे आधिकारिक तौर पर लखनऊ स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बने हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, शार्दुल से लखनऊ फ्रेंचाइज के मैनेजमेंट ने बैकअप के तौर पर स्क्वॉड के साथ रहने को कहा है. वे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और उन्हें चार करोड़ रुपये मिले थे. सीजन के बाद वे रिलीज कर दिए गए.

लखनऊ की टीम अभी अपने तीन तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर परेशान है. आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव चोटिल हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. मयंक को लेकर कहा जा रहा है कि वे पहला हाफ पूरा मिस कर सकते हैं. ऐसे में इन तीनों में से अगर कोई भी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हुआ तब शार्दुल के लिए मौका बन सकता है. आईपीएल नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने पर ही कोई टीम रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरे खिलाड़ी को ले सकती है. उस खिलाड़ी का ऑक्शन का हिस्सा बनना जरूरी होता है. शार्दुल ऑक्शन में गए थे.

शार्दुल के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. उन्होंने 95 मैच इस लीग में खेले हैं और 94 विकेट लिए हैं. वे 2015 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे और तब वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. फिर राइजिंग पुणे सुपरजायंट, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल रहे. आईपीएल में उनके अधिकांश मुकाबले चेन्नई के साथ ही रहे. इस टीम के साथ 2018 व 2021 में उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 2022 व 2023 में उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. इस दौरान शार्दुल दिल्ली व कोलकाता के साथ थे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share