पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके तहत शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को बरकरार रखा गया है. इस फैसले के बाद शशांक ने कहा कि वह टीम मालिकों के इस फैसले को सही साबित करने के लिए जाने लगा देंगे. घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को पिछले सीजन में ही पंजाब ने अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया और 164.65 की स्ट्राइक रेट व 44.25 से 354 रन बनाए. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के सबसे कामयाब बल्लेबाज थे.
ADVERTISEMENT
शशांक ने रिटेन किए जाने के बाद कहा, 'मैं फ्रेंचाइज़ का बेहद आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर अपना विश्वास दिखाया है. पिछले पांच सालों से सर्किट में रहने के बाद, उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा. अब, उन्हें सही साबित करने का मेरा समय है. एक पेशेवर के तौर पर आपको अपना 100 फीसदी देना होता है और इसीलिए आप वहां हैं. जिस तरह से पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने प्रदर्शन को दोगुना करूं और सुनिश्चित करूं कि हम चैंपियनशिप के लिए आगे बढ़ें.'
शशांक को पंजाब ने 20 लाख में लिया था
पंजाब ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को 20 लाख रुपये में लिया था. उनका नाम बोली के लिए आने के बाद गलतफहमी देखने को मिली थी. ऐसा लगा था कि पंजाब किसी ओर शशांक को लेना चाहती थी लेकिन गलती से इस खिलाड़ी को ले लिया. हालांकि पंजाब ने सफाई दी कि वे इसी शशांक को लेना चाहते थे. बाद में इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं.
पोंटिंग के साथ काम करना चाहते हैं शशांक
पंजाब किंग्स आगामी आईपीएल में नए अंदाज में दिखाई देगी. उसने रिकी पोंटिंग को नया कोच बनाया और अब वह नए कप्तान की तलाश में है. उसके पास आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 111 करोड़ रुपये के आसपास का बजट है जो सब फ्रेंचाइज से ज्यादा है. पिछले सीजन में पंजाब नौवें स्थान पर रहा था और 2014 के बाद से यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. शशांक ने आगामी सीजन में पोंटिंग के साथ करने को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने कहा, 'रिकी पोंटिंग सर के साथ काम करना इस साल मेरे लिए सबसे अच्छी बात होगी. वह इस खेल के दिग्गज हैं और मैं उनके मार्गदर्शन में नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक हूं.'
- KKR को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को ठहराया दोषी, कहा- इसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज...
- IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, क्लासेन- मिलर की वापसी तो SA20 में गर्दा उड़ाने वाले खिलाड़ी को मौका