आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. रिटेंशन में हेनरिक क्लासेन, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, मथीशा पथिराना की लॉटरी लग गई है. रिटेंशन में इन प्लेयर्स की सैलेरी कई गुना बढ़ गई है. क्लासेन ने तो विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
हेनरिक क्लासेन: सनराजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन समेत कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. क्लासेन को फ्रेंचाइज ने 23 करोड़ में रिटेन किया है, जो सबसे ज्यादा है. आईपीएल 2024 ऑक्शन में उनकी कीमत 6.8 करोड़ रुपये थी, मगर रिटेंशन में उनकी कीमत डबल से भी काफी ज्यादा हो गई है. वो आईपीएल रिटेंशन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 16 मैचों में 39.92 की औसत से 479 रन बनाए थे, जिसमें चार फिफ्टी शामिल है.
ध्रुव जुरेल: रिटेंशन में ध्रुव जुरेल की 13 करोड़ 80 लाख की लॉटरी लग गई. राजस्थान रॉयल्स में उनकी कीमत 20 लाख से सीधा बढ़कर 14 करोड़ हो गई है. वो आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में राजस्थान से जुड़े थे. जुरेल ने टी20 क्रिकेट में अपना कमाल का टैलेंट दिखाया है. 40 मैचों में उन्होंने 133.63 की स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए.
रिंकू सिंह: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. केकेआर से उनका पहला करार 55 लाख रुपये का था. उनकी कमाई अब लगभग 24 गुना बढ़ गई है.
मथीशा पथिराना: चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 2024 में उनकी कीमत 20 लाख रुपये थी.
रजत पाटीदार: आईपीएल 2023 में रजत पाटीदार बतौर रिप्लेसमेंट 20 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े थे. उस सीजन उन्होंने 152.50 की स्ट्राइक रेट से 8 पारियों में 333 रन बनाए थे. जिसमें एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों पर 112 रन की पारी शामिल है. आईपीएल 2024 में 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे. पाटीदार को फ्रेंचाइज ने अब 11 करोड़ में रिटेन किया.
मयंक यादव: तेज गेंदबाज सेंसेशन मयंक यादव को लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. आईपीएल 2024 में उनकी कीमत 20 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें