रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेट दिया. वानखेड़े में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी, मगर कीवी बल्लेबाजों का बल्ला जडेजा और सुंदर के आगे चल नहीं पाया. दोनों ने पहले दिन के तीसरे सेशन में कीवी पारी को 65.4 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन पर पांच विकेट लिए, जबकि सुंदर ने 18.4 ओवर में 81 रन पर चार विकेट लिए. आकाशदीप को एक सफलता मिली.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड के लिए सबसे जयादा 82 रन डैरेल मिचेल ने बनाए. उनके अलावा विल यंग ने 71 रन बनाए. इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई और बल्लेबाज भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाया. न्यूजीलैंड को पहला झटका आकाशदीप ने डेवॉन कॉनवे को एलबीडब्ल्यू आउट करके दिया. इसके बाद टॉम लाथम को विल यंग का साथ मिला, मगर इस पार्टनरशिप को वाशिंगटन सुंदर ने ज्यादा मजबूत नहीं होने दिया. उन्होंने कप्तान लाथम को 28 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लाथम के बाद रचिन रवींद्र भी यंग का साथ नहीं दे पाए. सुंदर ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया.
यंग और मिचेल के बीच 87 रन की पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड ने एक समय अपने तीन विकेट 72 रन के भीतर गंवा दिए थे. इसके बाद विल यंग और मिचेल ने साझेदारी की. दोनों के बीच 87 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को जडेजा ने यंग को आउट करके तोड़ा. यंग के रूप में न्यूजीलैंड को 159 रन पर बड़ा झटका लगा. इस साझेदारी के टूटने के बाद तो कीवी पारी ही बिखर गई. 44.2 ओवर में यंग आउट हुए थे तो इसी ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को 159 रन पर 5वां झटका दे दिया.
आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर मिचेल टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाए. मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड को 228 रन पर 9वां झटका लगा. सुंदर ने मिचेल का शिकार किया और इसी ओवर की चौथी गेंद पर एजाज पटेल को एलबीडब्ल्यू करके न्यूजीलैंड की पारी को 235 रन पर समेट दिया.
ये भी पढ़ें :-
IPL Retention: RCB में 21 करोड़ में रिटेन होने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- एक बार...