IND vs AUS : इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले बैटर को जैसे ही गुजरात ने 8.5 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया. उसके अगले ही दिन साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया में कंगारू गेंदबाजों को जमकर खदेड़ा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ की रकम दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंडिया-ए की टीम में शामिल साई सुदर्शन ने मैच के दूसरे दिन 185 गेंदों में 96 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया-ए ने मैच में अब 120 रनों की बढ़त बना ली है.
ADVERTISEMENT
30 रन में इंडिया के गिरे दो विकेट
दरअसल, मैकेय के मैदान पर इंडिया-ए की टीम पहले दिन पहली पारी में 107 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद भारत के लिए मुकेश कुमार ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से वापसी कराई और छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी को 195 पर रोक दिया. जिसके जवाब में मैच के दूसरे दिन भी इंडिया-ए की शुरुआत सही नहीं रही और 30 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (12) और ऋतुरराज गायकवाड़ (5) सस्ते में चलते बने.
साई सुदर्शन का गरजा बल्ला
30 रन पर दो विकेट खोने वाली इंडिया-ए के लिए फिर पिच में देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन ने पैर जमाए. इन दोनों ने शानदार शॉट्स खेले और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया. साई और देवदत्त के बीच दूसरे दिन के अंत तक 178 रनों की अजेय साझेदारी हुई और इंडिया-ए ने मजबूत पलटवार किया. साई सुदर्शन ने 185 गेंदों में नौ चौके से 96 रन और देवदत्त ने 167 गेंदों में पांच चौके से 80 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया-ए ने दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर ही 208 रन बनाकर 120 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी. अब गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए विशाल स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में हराना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-