गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल त्याग करने को तैयार, खुद की सैलरी में कर सकते हैं कटौती, जानें पूरा मामला

गुजरात टाइटंस की टीम शुभमन गिल को पहले नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है. गिल ने खुद ये फैसला किया है और वो अपनी सैलरी कटवाने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' captain Shubman Gill (R) and teammate Rashid Khan celebrate

Gujarat Titans' captain Shubman Gill (R) and teammate Rashid Khan celebrate

Highlights:

शुभमन गिल रिटेंशन के लिए सैलरी कटवाने के लिए तैयार हैं

गिल रिटने होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं


गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइज के जरिए रिटेन किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे. गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की. टीम प्रबंधन टीम के अहम खिलाड़ियों को बकररार रखने के लिए उत्सुक हैं.

सबसे पहले रिटेन होंगे राशिद


फ्रेंचाइज के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड खिलाड़ी यानी की राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है. अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइज के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा. गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के लीडर के रूप में देखा जाता है. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने.’’

बड़ी नीलामी से पहले जारी आईपीएल रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को 120 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि में से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे को रिटेन करने पर 14 करोड़, तीसरे को रिटेन करने पर 11 करोड़ कटेंगे. अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीम को हर पर चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. अगर कोई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नीलामी में उसकी धनराशि में से 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे.

नीलामी के नवंबर के अंतिम हफ्ते में विदेश में होने की संभावना है. पिछले साल की नीलामी में मिले 100 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार टीम के पास खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे. कोई भी टीम रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड के जरिए मौजूदा टीम में से छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है.

ये भी पढ़ें:

IPL रिटेंशन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था कमाल

टीम इंडिया की बैटिंग लगातार क्यों हो रही है फेल, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तीसरे टेस्ट से पहले बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share