हैदराबाद की फ्लॉप बैटिंग पर नितीश रेड्डी ने दिया डराने वाला बयान, कहा - हम वो टीम नहीं जो 140 या 150...

आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में 286 रन का टोटल बनाकर धमाकेदार जीत से आगाज किया लेकिन बाद में बैटिंग के चलते ही उसे लगातार दो मैचों में हार मिली.

Profile

SportsTak

Sunrisers Hyderabad's Nitish Kumar Reddy.

नितीश रेड्डी

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली लगातार दो हार

हैदराबाद की बैटिंग पर नितीश रेड्डी ने कही दिल की बात

आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में 286 रन का टोटल बनाकर धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से हैदराबाद को उसकी अग्रेविस बैटिंग अप्रोच उल्टी पड़ गई और बड़ा स्कोर बनाने के चलते उनकी टीम पिछले दो मैचों से 200 रन भी नहीं बना सकी और उसे लगातार दो हार झेलनी पड़ी. इसके बाद नितीश रेड्डी ने हैदराबाद की बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया और करारा जवाब दिया. 

नितीश रेड्डी का करारा जवाब 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की फ्लॉप होती बैटिंग अप्रोच को लेकर नितीश रेड्डी ने केकेआर के सामने मुकाबले से पहले कहा, 

पिछले साल मैनेजमेंट ने मुझपर विश्वास जताया. अब ये समय है कि मैं आगे आकर उनके विश्वास पर खरा उतर सकूं. हमारी बैटिंग अप्रोच को लेकर कुछ भी नहीं और हम कुछ ज्यादा ट्राई करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब हम पिछले साल की तरह चीजें सिंपल रखना चाहेंगे. व्यक्तिगत तौरपर पर मैं भी कुछ अधिक ट्राई कर रहा था. लेकिन अब कंडीशन के हिसाब से मैच को ऑन रखना चाहेंगे. 


नितीश रेड्डी ने आगे कहा, 

अब सभी हमारे बैटिंग स्टाइल को जानते हैं कि हम 140 या 150 रन बनाने के लिए कभी नहीं जाते हैं. हम कुछ मैचों में फ्लॉप हो सकते हैं लेकिन केकेआर के सामने बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. ये सब कुछ हमारे टॉप ऑर्डर पर है कि 1-2-3 किस तरह से स्टेज सेट करते हैं. जिससे हम बाद में जाकर उसका पूरा फायदा उठा सके. मैंने बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन बल्लेबाजी और फील्डिंग से टीम के लिए पूरा योगदान देना चाहता हूं. 


हैदराबाद के पास बदला लेने का बड़ा मौका 


सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो राजस्थान के सामने सीजन के पहले मुकाबले में उनके बल्लेबाजों ने 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद लेकिन हैदराबाद की टीम बड़ा टोटल बनाने के चक्कर से 200 रन भी नहीं बना सकी और उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अब हैदराबाद की टीम चौथे मैच में केकेआर के सामने जीत दर्ज करके पिछले साल फाइनल में मिलने वाली हार का बदला लेना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share