विराट कोहली के सीने में उठा दर्द, फिफ्टी ठोकने के बाद सैमसन से चेक कराई हार्टबीट, देखिए Video

विराट कोहली को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान अचानक सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्होंने सैमसन को अपनी हार्टबीट चेक करने के लिए कहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और संजू सैमसन

Story Highlights:

विराट कोहली के सीने में अचानक दर्द उठ गया

विराट ने इस दौरान सैमसन से हार्टबीट चेक करने को कहा

विराट कोहली के फैंस उस वक्त चिंता में आ गए जब बैटर के सीने में अचानक दर्द उठ पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया. कोहली ने आरसीबी के लिए ओपनिंग की और अर्धशतक ठोका. इस दौरान विराट ने 24 सिंगल, तीन डबल और 4 बाउंड्री के साथ दो छक्के लगाए. 

चेजमास्टर की बदौलत आरसीबी को एक और जीत मिली.  कोहली फिल सॉल्ट के साथ बैटिंग कर रहे थे. दूसरे छोर से फिल सॉल्ट और तेजी से बैटिंग कर रहे थे. सॉल्ट ने अपनी पारी में कुल 5 चौके और 6 छक्के लगाए. 

राजस्थान की तरफ से कुमार कार्तिकेय ने टीम को इकलौती सफलता दिलाई जब उन्होंने फिल सॉल्ट को आउट किया. लेकिन इसके बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए और 40 रन ठोके.

कोहली के सीने में उठा दर्द

मैच के दौरान विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. लेकिन तभी कोहली तुरंत संजू सैमसन के पास पहुंच गए. विराट इस दौरान काफी थके नजर आए. विराट सैमसन के पास पहुंचे और उन्होंने सैमसन से उनकी दिल की धड़कनें चेक करने के लिए कहा. सैमसन ने इस दौरान विराट की हार्टबीट चेक की और फिर विराट क्रीज पर वापस बैटिंग के लिए गए. इस दौरान विराट ने लंबी सांस भी ली. हालांकि फैंस इसे देखने के बाद टेंशन में हैं क्योंकि विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं. ऐसे में उनके साथ ऐसा होना चिंता की बात है. कहा ये भी जा रहा है कि विकेट के बीच दौड़ लगाने के चलते उनकी सांस फूली. 

बता दें कि विराट कोहली ने मैच में 33 गेंदों पर नाबाद 65 रन ठोके. अपनी पारी में विराट ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. विराट के नाम अब 405 टी20 में 100 अर्धशतक और 9 शतक हो चुके हैं.  

ये भी पढ़ें: 

RCB के खिलाफ हार के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों पर जमकर बरसे संजू सैमसन, कहा- हमने तो सॉल्ट और कोहली...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share