धोनी ने जब मैदान पर ड्वेन ब्रावो से कुछ ऐसा कहा जिसे सुन पूर्व क्रिकेटर रह गया था दंग, अब किया खुलासा

ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि, धोनी मैदान पर काफी ज्यादा शार्प हैं. एक बार मैंने डाइव लगाई और उन्होंने मुझे कहा कि, तुम्हारी डाइव से ज्यादा मुझे तुम्हारे 4 ओवरों की जरूरत है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ड्वेन ब्रावो से बात करते एमएस धोनी (photo: getty)

Story Highlights:

ब्रावो ने धोनी की तारीफ की है

ब्रावो ने कहा कि धोनी मैदान पर काफी ज्यादा शार्प हैं

एमएस धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है. आईपीएल में वो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. धोनी ने इस दौरान ये साबित किया कि कप्तानी में उनके जैसा कोई नहीं. पहले इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर आईपीएल. लेकिन धोनी का असर सिर्फ आंकड़ों तक नहीं है. उनके साथ खेल चुके कई खिलाड़ी उन्हें जीनियस कहते हैं, ऐसा इंसान जो अपने समय से बहुत आगे था और ऐसी चीजें देख लेता था जो बाकी लोग सोच भी नहीं पाते थे.

MI फ्रेंचाइज ने 15 साल बाद गंवाया फाइनल, लगातार 13 खिताब जीतने का टूटा सिलसिला

ब्रावो ने बताई इनसाइड स्टोरी

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी कुछ ऐसा ही कहा. ब्रावो धोनी को भाई कहते हैं और उन्होंने धोनी की बारीक नजर का एक मजेदार उदाहरण दिया. ब्रावो ने कहा कि, “जब 2018 में हम आईपीएल में वापस आए, तब मैं 34 साल का था,” ब्रावो ने ‘बीर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट में मोईन अली और आदिल रशीद के साथ बात करते हुए बताया. “लॉन्ग-ऑन पर एक गेंद के लिए मैंने डाइव लगाई. एमएस ने मुझे बुलाया और ओवर खत्म होने के बाद मेरे पास से गुजरते हुए कहा, ‘मेरे मैदान पर दोबारा कभी डाइव मत करना.’ उन्होंने कहा, ‘तेरे चार ओवर बचाना चार रन रोकने से ज्यादा जरूरी है.’ जब उन्होंने ये बात कही तो मैं हैरान रह गया.”

ब्रावो ने अपने 14 आईपीएल सीजन में से 10 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले. बाकी तीन मुंबई इंडियंस और एक गुजरात लायंस के साथ. उन्होंने 116 मैचों में 140 विकेट लिए, औसत 22.48 का रहा और साथ ही 1000 से ज्यादा रन भी बनाए, स्ट्राइक रेट 137.16 का.

सीएसके के साथ उन्हें तीन खिताब मिले, खासकर 2018 और 2021 में उनकी भूमिका बहुत अहम रही. 2022 में सीएसके से खेलना खत्म करने के बाद ब्रावो थोड़े समय के लिए फ्रेंचाइज में कोच भी रहे. पिछले साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने, गौतम गंभीर की जगह ली. इधर धोनी से उम्मीद है कि वो आईपीएल 2026 में सीएसके के लिए आखिरी बार खेलेंगे. टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे और फ्रेंचाइज ने संजू सैमसन को लंबे समय तक विकेटकीपर के तौर पर देखते हुए साइन किया है.

सैम करन ने रचा इतिहास, धोनी के बाद इस कमाल को करने वाले बने दूसरे कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share