टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल का डोमेस्टिक में मुंबई से गोवा शिफ्ट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. इस मुद्दे पर अब टीम इंडिया के पूर्व बैटर वसीम जाफर ने भी बड़ा बयान दिया है और इस फैसले को गलत बताया है. जायसवाल अंडर 14 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस बीच गोवा ने उन्हें अपनी टीम से खेलने का ऑफर दिया है.
ADVERTISEMENT
जायसवाल को मुंबई नहीं छोड़ना चाहिए
जाफर ने कहा कि, जायसवाल को चाहे गोवा कुछ भी ऑफर दे रहा हो. लेकिन आपको मुंबई नहीं छोड़ना चाहिए, खासकर इस उम्र में. अगर आपकी उम्र 34-35 साल है तो आपका बाहर जाना बनता है. मुझे लगता है कि मुंबई टीम मैनेजमेंट के साथ कुछ दिक्कत के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है. लेकिन मुंबई टीम को छोड़ना चौंकाने वाला फैसला लिया है.
भारत खेलने पर ध्यान दें जायसवाल
जाफर ने आगे कहा कि, कोई खिलाड़ी जो अंडर -14 से अब तक मुंबई के लिए खेला हो उसके लिए गोवा जाना अजीब बात है. गोवा की टीम प्लेट ग्रुप टीम होती थी लेकिन अब एलीट ग्रुप में आ चुकी है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जो समय बिताया है, उसे देख मैं इस फैसले से हैरान हूं.
जाफर ने कहा कि, जायसवाल को रणजी ट्रॉफी की तरफ नहीं देखना चाहिए. उनके जैसे खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए. उनका यही फोकस होना चाहिए. मुझे पता है कि उनके दिमाग में ये मूव चल रहा होगा और ये पिछले एक दो हफ्तों से चल रहा होगा.
आईपीएल में जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था. ये जायसवाल की आईपीएल की सबसे धीमी फिफ्टी थी. इस दौरान उन्होंने 12 डॉट गेंदें भी खेली. जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 67 रन की पारी खेली. इस तरह राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की. जायसवाल का विकेट अंत में लॉकी फर्ग्यूसन ने लिया. जायसवाल ने अपनी पारी में 5 छक्के और तीन चौके लगाए.
ये भी पढ़ें:
MS Dhoni ने IPL संन्यास पर खुद ही कह दी सारी सच्चाई, बताई पूरी प्लानिंग
संजू सैमसन ने IPL में वो कर दिखाया जो अब तक राजस्थान का कोई कप्तान नहीं कर पाया था
'विराट कोहली अब काफी बदल गए हैं', पूर्व कप्तान को लेकर ट्रेविस हेड का चौंकाने वाला खुलासा
ADVERTISEMENT