Irani Cup : अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल का दिल शम्स मुलानी ने तोड़ा, एक को डबल सेंचुरी तो दूसरे को शतक से रोका, देखें Video

रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (191) और ध्रुव जुरेल (93) का दिल शम्स मुलानी ने तोड़ दिया. मुलानी ने ईश्वरन को जहां दोहरा शतक जमाने से रोका. वहीं ध्रुव जुरेल को शतक से पहले आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Profile

SportsTak

ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन

ईरानी कप के दौरान ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन

Highlights:

Irani Cup : शम्स मुलानी ने तोड़ा दो भारतीय बैटर का दिल

Irani Cup : अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे तो शतक से चूके ध्रुव जुरेल

Irani Cup : लखनऊ के मैदान में जारी ईरानी कप के मुकाबले में सरफराज खान ने जहां 222 रनों की नाबाद पारी से सभी का दिल जीता. वहीं रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (191) और ध्रुव जुरेल (93) का दिल शम्स मुलानी ने तोड़ दिया. मुलानी ने ईश्वरन को जहां दोहरा शतक जमाने से रोका. वहीं भारत की टेस्ट टीम इंडिया में ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौरपर शामिल ध्रुव जुरेल को शतक से पहले आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन दोनों के आउट होने का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

शतक से चूके जुरेल 


ईरानी कप के तीसरे दिन अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक के करीब 191 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 93 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल पहले शम्स मुलानी का शिकार बने. पारी के 101वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मुलानी की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर जुरेल ने स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानो में समां गई. इस तरह जुरेल शतक से चूक गए और 124 गेंदों में छह चौके से 64 रन बनाकर चलते बने. 

 

अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से चुके 


वहीं जुरेल का दिल तोड़ने के बाद मुलानी ने ईश्वरन को दोहरा शतक जमाने नहीं दिया. 191 के निजी स्कोर पर ही जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो पारी के 103वें ओवर में फिर से लेफ्ट आर्म स्पिनर मुलानी गेंदबाजी करने आए तो इस बार पहली गेंद पर उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को अपने जला में फंसाया. जिससे भारत के लिए ओपनिंग में दावा ठोकने वाला ये बैटर 292 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 191 रन बनाकर चला बना. वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के 537 रनों के जवाब में रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने मजबूत पलटवार करते हुए खबर लिखे जाने तक आठ विकेट पर 416 रन बना लिए थे. जबकि मुंबई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शम्स मुलानी ले चुके थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share