ईरानी कप : फॉर्मेट से लेकर स्क्वॉड तक पूरी डिटेल, जानिए मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा

ईरानी कप 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे के बीच टक्कर है.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़

ट्रेनिंग के दौरान अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

ईरानी कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही हैईरानी कप रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच खेली जाएगी

स्टार बैटर अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. रहाणे ईरानी कप में 16 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे. मुंबई की टीम का मुकाबला 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभय हडप और जॉइंट सेक्रेटरी दीपक पाटिल ने एमसीए की वेबसाइट पर टीम का ऐलान किया.

 

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने अभिमन्यु ईश्वरन को रेस्ट ऑफ इंडिया का उप कप्तान बनाया. वहीं ध्रुव जुरेल और इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी टीम के भीतर चुना गया है. इन खिलाड़ियों को इसलिए भी ईरानी कप में चुना गया है क्योंकि इन दोनों का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी.

 

वहीं बीसीसीआई ने सरफराज खान को भी लेकर कहा कि ये खिलाड़ी अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 नहीं चुना जाता है तो सरफराज ईरानी कप का हिस्सा बन सकते हैं. 


इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वरिष्ठ चयन समिति, जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेन्द्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल हैं उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मुंबई टीम में चुना है.

 

कहा जा रहा है कि मुंबई के लिए मुशीर खान और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे. एमसीए ने यह भी कहा है कि अगर ऑलराउंडर शिवम दुबे को भारतीय टीम से रिलीज किया जाता है तो वह टीम में शामिल हो सकते हैं.

 

ईरानी कप के लिए दोनों टीमें:

 

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, शान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

 

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस.

 

कब और कहां देख सकेंगे ईरानी कप?


ईरानी कप की टक्कर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी. इस दौरान मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी जबकि मैच को फैंस जियो सिनेमा की ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज हो सकता है बाहर, जानें पूरा मामला

BCCI ने ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का किया ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

रिंकू सिंह ने फिर किया यश दयाल को ट्रोल, शरीर पर गुदवाया 'गॉड्स प्लान' का टैटू, इस तरह दिखाई 5 छक्कों की झलक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share