IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने एक बड़ा कदम उठाया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के बेंगलुरु के मैदान में पहली टेस्ट हार के बाद वाशिंगटन सुंदर को टीम से जोड़ा गया. अब 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने सुंदर को टीम में शामिल करने का मास्टर प्लान बता दिया है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट
पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा,
न्यूजीलैंड की टीम में बहुत अधिक लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज हैं. हम चाहते हैं कि कोई आए और गेंद को उनसे दूर ले जा सके. हमने अभी तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है. लेकिन वह हमारे पास एक बेहतरीन विकल्प है.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं तैयार
गौतम गंभीर ने इससे आगे शुभमन गिल और ऋषभ पंत को लेकर कहा,
शुभमन गिल पिछले मैच में चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके थे. लेकिन अब वह शानदार टच में नजर आ रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट हैं और पुणे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
अश्विन हो सकते है बाहर!
गौतम गंभीर के बयान से साफ़ है कि पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और ऋषभ पंत खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि टीम इंडिया का मैनेजमेंट अगर वाशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहता है तो फिर पिछले मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल करने वाले आर. अश्विन को बाहर बिठाया जा सकता है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी 0-1 से पीछे है और वह दमदार वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढे़ं
ADVERTISEMENT