टीम इंडिया के स्टार बैटर सरफराज खान ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक ठोका. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन ये कमाल किया. सरफराज ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम के लिए अहम साझेदारी की और 177 रन का पार्टरनरशिप की. सरफराज ने कहा कि क्रीज पर रहते हुए दोनों खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी के अपने पुराने दिनों को याद किया जिसकी बदौलत ही वो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अटैक कर सके.
ADVERTISEMENT
पोस्ट मैच के बाद बात करते हुए सरफराज ने बताया कि हमने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी को याद किया. बता दें कि उस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने इंडिया बी के लिए 240 रन की साझेदारी की थी. ऐसे में इस जोड़ी ने पुरानी पारी को याद कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हमला बोला.
सरफराज ने पंत को दिलाई दलीप ट्रॉफी की याद
सरफराज ने कहा कि, हम दोनों अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. हमने यहां दलीप ट्रॉफी भी खेली है. इसलिए दूसरी पारी में हमें काउंटर अटैक करना था. हमें रन बनाने थे और उन्हें कड़ी टक्कर देनी थी. ऐसे में हम यही बात कर रहे थे कि दलीप ट्रॉफी के दिन वापस आ चुके हैं. ऐसे में चलिए एक बार फिर वैसा ही करते हैं और इसके बाद ही हम अटैकिंग क्रिकेट खेलने लगे.
बता दें कि इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली 70 रन पर आउट हो गए. लेकिन सरफराज और पंत ने सूझबूझ से पारी खेली और साझेदारी को और मजबूत किया. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन तक पहुंच पाई. हालांक पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए और 1 रन से शतक से चूक गए.
न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 107 रन की जरूरत है. भारत ने चौथे दिन 29 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए. इसमें जडेजा, अश्विन, बुमराह और सिराज आउट हुए. भारतीय पारी 99.3 ओवरों में खत्म हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम के लिए लक्ष्य तो कम है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ये चैलेंजिंग रहना वाला है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT