IND vs NZ: क्या केएल राहुल पुणे टेस्ट से हो रहे हैं बाहर? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दे दिया जवाब, कहा- मैंने उनसे पूछा था...

केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में राहुल को लेकर रयान टेन डसकाटे ने कहा कि उनकी पोजिशन के लिए काफी लड़ाई है और वो अच्छी स्पेस में हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

India's KL Rahul reacts after fielding the ball during the fifth and final day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Story Highlights:

रयान टेन डसकाटे ने कहा कि राहुल के पोजिशन के लिए कई खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है

ऐसे में राहुल का पुणे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है

टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सिर्फ 12 रन बनाए थे. पहली पारी में ये बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गया था. ऐसे में सरफराज खान की जबरदस्त फॉर्म के बाद शुभमन गिल की वापसी होनी तय है. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल पर पूरा दबाव होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान राहुल ने अच्छा किया था. लेकिन इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा. ऐसे में कहा जा रहा है कि राहुल पुणे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

राहुल के पोजिशन के लिए काफी लड़ाई है

इस बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम के भीतर काफी ज्यादा टक्कर है. ऐसे में ये साफ नहीं है कि राहुल की जगह सुरक्षित है नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि एक ही स्पॉट के लिए कई खिलाड़ियों के बीच जंग है और इसमें राहुल एक हैं. हालांकि नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने पहले टेस्ट के बाद राहुल से बात की थी. ऐसे में उन्होंने बताया कि राहुल अच्छी स्पेस में हैं.

रयान ने कहा कि, एक ही जगह के लिए काफी लड़ाई हो रही है. मैं पिछले मैच के बाद जब केएल के पास गया था और पूछा था कि आपने इस मैच में कितनी गेंदें मिस कीं. उन्होंने कहा कि एक भी नहीं. वो अच्छी स्पेस में हैं लेकिन उन्हें वहां फिट होना होगा. इसके लिए काफी ज्यादा टक्कर है. 

पुणे टेस्ट में होगी गिल की वपासी

बता दें कि शुभमन गिल ने बेंगलुरु टेस्ट मिस किया था. उनकी गर्दन में दिक्कत थी. ऐसे में वो प्लेइंग 11 में नहीं आ पाए थे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कमाल किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अहम खिलाड़ी होंगे. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. डसकाटे ने कहा कि उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई थी. लेकिन उन्होंने बेंगलुरु में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. ऐसे में वो टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:

'मैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाला था लेकिन रोहित ने टॉस से 10 मिनट पहले प्लेइंग 11 बदल दी,' संजू सैमसन का चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC ने दी बड़ी खुशखबरी, मेहनत लाई रंग, जानें मोहसिन नकवी ने ऐसा क्या कर दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share