IND vs NZ: कोहली-रोहित-बुमराह नहीं न्यूजीलैंड को इन दो भारतीयों से लग रहा डर, स्टार खिलाड़ी ने कहा- वे जीना मुश्किल कर देते हैं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी और इसका पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होना है.

Profile

Shakti Shekhawat

Team India (file photo: PTI)

Team India (file photo: PTI)

Highlights:

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने कहा कि भारत अपने हालात में बहुत मजबूत टीम है.

रचिन रवींद्र ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ अपने गेम प्लान के हिसाब से आगे बढ़ेगी.

न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम अभी भारत के दौरे पर है. उसे यहां तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज से पहले कीवी टीम को भारत के दो स्टार खिलाड़ियों का डर सता रहा है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं. न्यूजीलैंड के उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का कहना है कि ये दोनों भारतीय धरती पर खेलना मुश्किल कर देते हैं. दोनों बॉलिंग के साथ ही बैटिंग भी करते हैं जिससे दोनों की ताकत बढ़ जाती है. रवींद्र का यह दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले 2021 में भी वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे. अश्विन और जडेजा दोनों मिलकर टेस्ट में 800 से ऊपर विकेट ले चुके हैं. दोनों वर्तमान में सबसे अनुभवी गेंदबाजी जोड़ी बनाते हैं. 

रवींद्र ने टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि अश्विन और जडेजा के खतरे को कम करने से ही न्यूजीलैंड को कामयाबी मिल पाएगी. उन्होंने कहा, 'उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो निरंतरता से लंबे समय तक एक ही जगह पर गेंदबाजी कर सकते हैं. दो स्पिनर्स अश्विन और जडेजा, वे दोनों कुशल गेंदबाज हैं. आपको पता है कि वे दोनों बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे हालात मुश्किल हो जाते हैं. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, विशेष रूप से दुनिया के इस हिस्से में वे अच्छी लड़ाई लड़ते हैं. निश्चित रूप से हमें पता है कि भारत अपने हालात में कितनी अच्छी टीम है. उनके पास कमाल के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. यह दिखाता है कि किसी टीम के लिए यहां आकर जीतना कितना कठिन है. इसलिए यह मुश्किल है.'

2021 में भारत में रवींद्र ने किया था टेस्ट डेब्यू

 

रवींद्र ने 2021 में भारत दौरे से ही टेस्ट डेब्यू किया था. तब से वे नौ मुकाबले इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान दौरे पर वे पिछले अनुभव के सहारे हैं. रवींद्र ने पिछले साल वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आगामी सीरीज को लेकर कहा, 'हालांकि यह मुश्किल फॉर्मेट है, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि दुनिया के इस कोने में आप प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग चुनौती है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. जैसा कि आपने दो टूर्नामेंट में देखा, वे शानदार थे. इसलिए मैं संपूर्ण सीरीज को लेकर उत्साहित हूं.'

24 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी ने कहा कि उनकी टीम अपने गेम प्लान के हिसाब से आगे बढ़ेगी न कि भारत के रवैये की चिंता करेगी. वे लोग काफी सकारात्मक तरीके से खेलते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने जबरदस्त तरीके से खुद को बदला है. लेकिन न्यूजीलैंड अपना खेल सही तरीके से खेलती है तो इससे जीत मिल सकेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share