भारत के खिलाफ रेड बॉल सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक मैच में दो शतक लगाने वाले 19 साल के ओपनर को मिला मौका

बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत 31 अक्‍टूबर से होगी.

Profile

SportsTak

सैम कोनस्टास

सैम कोनस्टास

Highlights:

भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी

सैम कोनस्टास को शेफील्‍ड शील्‍ड के शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

भारतीय टीम अगले महीने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां दोनों के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया ए और भारत ए  के बीच दो मैचों की रेड बॉल सीरीज खेली जाएगी. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने 17 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है.

बीते दिनों शेफील्‍ड शील्‍ड में एक मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले 19 साल के न्यू साउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भी मौका दिया है. उनके पास टेस्‍ट टीम में ओपनिंग स्‍लॉट के लिए दावा ठोकने का ये मौका भी है. सैम पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पॉन्टिंग के 21 साल बाद शेफील्‍ड शील्‍ड में एक मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले बल्‍लेबाज ह‍ैं.

 बैनक्रॉफ्ट के पास भी दावा ठोकने का मौका


ऑस्ट्रेलिया ए टीम की अगुआई नाथन मैकस्वीनी करेंगे, जिसमें कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. भारत दौरे पर चोटिल नाथन लायन की जगह लेने वाले  टॉड मर्फी भी टीम का हिस्सा हैं. बैनक्रॉफ्ट भी ओपनिंग के लिए दावा ठोकेंगे. उन्होंने साल 2019 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है.

युवा 21 साल ऑलराउंडर कूपर कोनोली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑस्‍ट्रेलिया ए  और अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्‍सा है. ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा- 

 हम हम इस टीम को लेकर बहुत उत्साहित हैं, खासकर शेफील्ड शील्ड के शुरुआत में शानदार प्रदर्शन के बाद. हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलिया ए के चयन में हमने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसके प्रदर्शन से हमें उम्मीद है कि वह आगामी टेस्ट समर के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही घरेलू प्रदर्शन में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत करेगी, जिन्हें हम आगे के मैचों में अहम भूमिका के रूप में देखते हैं. इन खिलाड़ियों के लिए ये मजबूत टेस्‍ट टीम के खिलाफ चमकने का एक शानदार मौका होगा, जो टेस्ट क्रिकेट की समर के लिए तैयारी करना चाहता है. 

 चार दिवसीय दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्‍टूबर से तीन नवंबर और दूसरा मुकाबला सात से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ए टीम: 
नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रयू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पीरसन, जॉश फिलिप , कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share