Mumbai Test: कोहली-पुजारा जीरो पर आउट तो मयंक की सेंचुरी, पहले दिन के ड्रामे में एजाज ने बदला पिच का मिजाज

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई. दूसरा टेस्‍ट पहला दिन. दो सेशन और तीन घटनाएं. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्‍ट का शुरुआती दिन इन्‍हीं के इर्द-गिर्द बीता. सबसे बड़ा लम्‍हा विराट कोहली और चेतेश्‍वर पुजारा का जीरो पर आउट होना रहा तो मयंक अग्रवाल की जबरदस्‍त सेंचुरी ने टीम इंडिया की वापसी कराई. इन सबके बीच एजाज पटेल के चार विकेटों पर भी ध्‍यान दिया जाना जरूरी है. गीली आउटफील्‍ड के चलते मुंबई टेस्‍ट में पहले दिन के पहले सत्र का खेल नहीं हो सका. बाकी बचे दो सत्रों में हुए 70 ओवरों के खेल में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 120 और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. अपने चौथे टेस्‍ट शतक में मयंक ने 246 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्‍के लगाए. भारत के पहले दिन गिरे सभी विकेट एजाज पटेल ने लिए जिनका जन्‍म मुंबई में ही हुआ था.  

 

मुंबई टेस्‍ट के पहले दिन के खेल के बाद ये बात तो करीब-करीब तय हो चली है कि ये मैच कानपुर टेस्‍ट की तरह ड्रॉ नहीं रहेगा. जिस हिसाब से पहले दिन गेंद ने उछाल के साथ घूमना शुरू किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर बारिश का खलल नहीं पड़ता है तो नतीजा जरूर निकलेगा.  
 

मयंक और शुभमन गिल की ठोस शुरुआत
सिक्‍का उछलते वक्‍त अगर विराट कोहली के चेहरे पर मुस्‍कुराहट बड़ी हो जाए तो समझ लीजिए कि उन्‍होंने टॉस जीत लिया है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में ऐसा ही हुआ. टॉस जीतकर विराट ने पहले बल्‍लेबाजी चुनी. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने तय कर लिया कि खेलेंगे भी और मारेंगे भी. दोनों ने संभलकर भड़ककर खेलते हुए 27.3 ओवर में 80 रन जोड़ दिए. यहां आकर गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जो 71 गेंदों की अपनी पारी में 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच दे बैठे. उन्‍होंने 7 चौके और एक छक्‍का लगाया.

 

पुजारा-कोहली का शून्‍य
शुभमन गिल के आउट होने के बाद चेतेश्‍वर पुजारा क्रीज पर उतरे और फिर तो जैसे भारतीय बल्‍लेबाजी को किसी की नजर लग गई. पहले पुजारा बिना खाता खोले आउट हुए, फिर उसके बाद कप्‍तान विराट कोहली भी शून्‍य पर चलते बने. पुजारा स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में बोल्‍ड आउट हो गए. उन्‍होंने 5 गेंदें खेलीं. इसके बाद कोहली भी एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट होकर पवेलियन लौटे. 4 गेंदें खेलकर विराट मैदान से बाहर निकले.

 

कोहली के आउट होने पर विवाद 
इस मैच के जरिये टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली के आउट होने पर जमकर बवाल हुआ. दरअसल, एजाज पटेल की जिस गेंद पर कोहली को एलबीडब्‍ल्‍यू दिया गया वो उनके बल्‍ले और गेंद के काफी करीब थी. कोहली ने तुरंत रिव्‍यू ले लिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. कोहली हैरान थे, लेकिन उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा. रीप्‍ले में लग रहा था कि गेंद ने शायद पहले उनके बल्‍ले को छुआ था और फिर तुरंत ही पैड पर लगी. देखना दिलचस्‍प होगा कि कहीं ये फैसला इस मैच के नतीजे पर असर तो नहीं डालेगा.

 

कानपुर के हीरो श्रेयस की विदाई
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट की पहली पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर से इस मैच में भी काफी उम्‍मीदें थीं. उन्‍होंने अच्‍छी शुरुआत भी हासिल की, लेकिन आखिर में एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. टॉम ब्‍लंडेल ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. श्रेयस ने 41 गेंदों की पारी में 18 रन बनाए. पहले तीन विकेटों की तरह ये विकेट भी एजाज पटेल के खाते में गया.

 

मयंक का चौथा शतक 
एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल के पांव और मजबूती से क्रीज पर जमते जा रहे थे. अब उन्‍हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का साथ मिला तो रनगति भी तेज हो गई. इसी बीच, मयंक ने डेरिल मिचेल की गेंद पर बेमिसाल कवर ड्राइव लगाकर अपने टेस्‍ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. ये शतक दो साल बाद आया है. साल 2019 में उन्‍होंने इंदौर में बांग्‍लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. 2019 में ही उन्‍होंने पुणे और विजाग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थीं.   

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share