IND VS NZ, 3rd T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में जानें कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI'

India vs New Zealand Last Match 2023: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. वहीं दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर है और अब इसका अंतिम मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या अब अंतिम मैच में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. इसके लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन. चलिए डालते हैं एक नजर :-

 

ओपनिंग 
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में बात करें तो हार्दिक पंड्या एक बार फिर से अपने साथी शुभमन गिल और इशान किशन पर दांव खेलना चाहेंगे. जबकि नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी बने रहेंगे.

 

मध्यक्रम 
टॉप आर्डर के बाद मध्यक्रम की बात करें तो नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर खुद कप्तान हार्दिक पंडया जबकि नंबर छह पर फिनिशर के तौरपर दीपक हुड्डा बने रहेंगे. 

स्पिनर 
हार्दिक पंड्या ने दूसरे मैच में तीन स्पिनरों को मौका दिया और ये एक्सपेरिमेंट सफल भी रहा. जिसके कारण वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी एक बार फिर से खेलती हुई नजर आ सकती है.

 

तेज गेंदबाजी 
तेज गेंदबाजी में बात करें तो पिछले मैच में शामिल शिवम मावी और अर्शदीप सिंह की जोड़ी एक बार फिर से खेलती हुई नजर आ सकती है. इस तरह देखा जाए तो हार्दिक पंड्या पिछले मैच की विनिग प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

 

भारतीय की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI): शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share