बाबर आजम की टीम पर भारी पड़ा अफगानी बल्लेबाज, 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी से चखाया हार का स्वाद

Pakistan Super League Babar: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का रोमांच जारी है. जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी टीम को अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बल्ले से पीटकर रख डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का रोमांच जारी है. जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी टीम को अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बल्ले से पीटकर रख डाला. बाबर आजम ने पहले पेशावर की तरफ से 58 गेंदों में 75 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में इस्लामबाद यूनाइटेड की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान के गुरबाज ने बल्ले से हल्ला बोला और 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रन जड़कर इस्लामाबाद को मैच में 31 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत दिला डाली.

 

बाबर का गरजा बल्ला 


कराची के मैदान में पीएसएल का 12वां मैच इस्लामाबाद और पेशावर के बीच खेला गया. इसमें इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पेशावर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने मोहम्मद हारिस और बाबर आजम आए. दोनों के बीच ओपनिंग में 76 रनों की दमदार साझेदारी हुई. हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा उठा नहीं सके. हारिस 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि इसके बाद एक छोर पर बाबर टिके रहे और बाकि बल्लेबाज पवेलियन जाते रहे. यही कारण है कि पेशावर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. उनके लिए कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इस्लामाबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हसन अली ने चटकाए.

 

गुरबाज ने बाबर की पारी पर फेरा पानी 


157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने इस्लामबाद के लिए गुरबाज और कॉलिन मुनरो आए . हालांकि मुनरो ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले रासी वान डर डूसें ने गुरबाज का साथ निभाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. तभी 98 के स्कोर पर रासी 29 गेंद में छह चौके से 42 रन बनाकर चलते बने. जबकि गुरबाज ने एक छोर से हमला जारी रखा और 31 गेंदों में सात चौके व चार छक्के से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिससे इस्लामाबाद ने 14.5 ओवर में ही चार विकेट पर 159 रन बनाकर एकतरफा अंदाज से बाबर आजम की टीम पेशावर को हार का स्वाद चखा डाला. 

 

ये भी पढ़ें: 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share