पहली गेंद पर पर तोड़ा बल्ला, दूसरी पर स्टम्प, शाहीन अफरीदी की गेंदों ने उगली आग, बाबर भी नहीं बच पाए

पाकिस्तान सुपर लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) में लाहौर कलंदर्स की टीम धांसू फॉर्म में चल रही है. पेशावर जाल्मी को टीम ने 40 रन से हरा दिया. लाहौर के बल्लेबाज फखर जमां ने पूरा मैच बनाया लेकिन खत्म करने की जिम्मेदारी कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने उठाई. शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम की सेना को अपनी गेंदों से पूरी तरह बैकपुट पर ढकेल दिया और 5 विकेट लेकर टीम की झोली में जीत डाल दी. लाहौर को उस वक्त सबसे बड़ी राहत मिली जब खतरनाक दिख रहे टॉम कोहलर कैडमोर पवेलियन लौटे. इसके बाद अफरीदी ने बाबर को भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह टीम ने पीएसएल की तीसरी जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान सुपर लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) में लाहौर कलंदर्स की टीम धांसू फॉर्म में चल रही है. पेशावर जाल्मी को टीम ने 40 रन से हरा दिया. लाहौर के बल्लेबाज फखर जमां ने पूरा मैच बनाया लेकिन खत्म करने की जिम्मेदारी कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने उठाई. शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम की सेना को अपनी गेंदों से पूरी तरह बैकपुट पर ढकेल दिया और 5 विकेट लेकर टीम की झोली में जीत डाल दी. लाहौर को उस वक्त सबसे बड़ी राहत मिली जब खतरनाक दिख रहे टॉम कोहलर कैडमोर पवेलियन लौटे. इसके बाद अफरीदी ने बाबर को भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह टीम ने पीएसएल की तीसरी जीत हासिल की.

 

 

 

अफरीदी की गेंदों का जवाब नहीं


242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम को बेहद खरबा शुरुआत मिली. और इसका पूरा श्रेय शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी को जाता है. इस गेंदबाज ने पहली गेंद पर ओपनर मोहम्मद हारिस के बल्ले को तोड़ा. और फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने इस बल्लेबाज को पूरी तरह क्लीन बोल्ड कर दिया. शाहीन यहीं नहीं रुके बल्कि इसके बाद भी इस गेंदबाज ने टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई जब उन्होंने बाबर आजम को पवेलियन भेज जीत पक्की कर ली. ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि बाबर आजम पूरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए.

 

 

 

अफरीदी ने अकेले भेजी आधी टीम पवेलियन


सईम अयूब और कोहलर कैडमोर के बीच 91 रन की साझेदारी हुई लेकिन ये साझेदारी जैसे ही टूटी टीम इसके बाद मैच में वापसी नहीं कर पाई. भानुका राजापक्षा और रोवमैन पॉवेल ने अपना रोल निभाया लेकिन वो क्रीज पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और पेशावर की टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी का ये आलम रहा कि, इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट लिए. पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 201 रन ही बना पाई.

 

लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाजी की बात करें तो फखर जमां ने बल्ले से कमाल किया और 45 गेंद पर 96 रन ठोके. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक के 120 रन की साझेदारी की और फिर सैम बिलिंग्स के साथ 88 रन की. इस तरह वो अपनी टीम को 241 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे. कलंदर्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान से पीछे है और तीसरे नंबर पर है.

 

ये भी पढ़ें: 

भारत और मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर! जसप्रीत बुमराह का IPL 2023 और WTC Final खेलना मुश्किल

रियान पराग ने IPL 2023 से पहले मचाई तबाही, T20 मैच में 17 छक्कों से ठोका विस्फोटक शतक

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share