AUS vs PAK: सवालों के घेरे में पाकिस्तान की फील्डिंग,शफीक ने छोड़ा डेविड वॉर्नर का 'हलवा' कैच, अफरीदी का रिएक्शन वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फील्डिंग में बिल्कुल भी सुधार नहीं कर पा रही है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में ही अब्दुल्ला ने वॉर्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया.

Profile

SportsTak

डेविड वॉर्नर और अब्दुल्ला शफीक

डेविड वॉर्नर और अब्दुल्ला शफीक

Highlights:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है

वॉर्नर ने स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

पाकिस्तान टीम ने वॉर्नर का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दिया

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट हो रहा है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए टीम के ओपनर्स उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (David Warner) मे मिलकर 90 रन जोड़े. वॉर्नर हालांकि 83 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मैच में पाकिस्तान के पास इस बल्लेबाज को शुरुआत में आउट करने का शानदार मौका था लेकिन टीम ने ये मौका हाथ से गंवा दिया.

 

डेविड वॉर्नर ने तीन चौके लगाए और स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर अपने करियर का फाइनल बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं. वॉर्नर के नाम 18,515 रन हो चुके हैं. फिलहाल वो टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं.

 

 

 

अब्दुल्ला शफीक ने टपकाया लड्डू कैच


पाकिस्तान टीम के पास बेहद शानदार मौका था और वो वॉर्नर को 2 रन पर ही पवेलियन भेज सकती थी. शाहीन अफरीदी ने वॉर्नर को गेंद कराई. वॉर्नर के बल्ले से गेंद लगकर पीछे खड़े स्लिप में अब्दुल्ला शफीक के पास गई लेकिन इस खिलाड़ी ने वॉर्नर का बेहद आसान कैच टपका दिया. वॉर्नर 11 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे.

 

अब्दुल्ला ने जैसे ही कैच छोड़ा पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी खुद की आंखों पर भरोसा नहीं कर पाया. वहीं शाहीन अफरीदी ने भी अपना सिर पकड़ लिया कि कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है.

 

बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कुल तीन बदलाव किए हैं. खुर्रम शहजाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह हसन अली को खिलाया गया है. इसके अलावा मिर हमजा और मोहम्मद रिजवान को भी मौका मिला है. जबकि फहीम अशरफ और सरफराज अहमद को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हालांकि कोई बदलाव नहीं किया और पर्थ टेस्ट वाली टीम ही खिलाई है.

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share