ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. हालांकि पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम विकेट चटका दिए हैं. इसमें कंगारुओं की तिकड़ी शामिल है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने डेविड वॉर्नर (David Warner), उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया है. शान मसूद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कुछ समय के भीतर ही ये फैसला सही साबित होने लगा था लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दे दिया.
ADVERTISEMENT
टॉप 3 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए. दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को सबसे पहले आगा सलमान ने तोड़ा. इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर को बाबर आजम के हाथों कैच करवा दिया और टीम को पहली सफलता दिलाई. फिर दूसरा विकेट गिरने में ज्यादा समय नहीं लगा. उस्मान ख्वाजा अर्धशतक के करीब पहुंच रहे थे. तभी हसन अली ने उन्हें कैच आउट करवा वापस भेज दिया. हसन अली ने 101 गेंद पर 42 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके लगाए.
लाबुशेन क्रीज पर मौजूद
क्रीज पर फिर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी आई. दोनों ने मिलकर टीम के लिए कुछ रन जोड़े और स्कोर को 154 रन तक पहुंचाया. हालांकि दोनों बेहद धीमा खेल रहे थे. तभी स्मिथ को आमिर जमाल ने अपनी जाल में फंसा लिया और 26 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. इस बल्लेबाज ने 75 गेंद पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 26 रन ही बनाए. तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर ट्रेविस हेड आए. एक छोर से मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर हेड हैं. मार्नस 120 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके लगा दिए हैं.
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, आमिर जमाल और आगा सलमान को 1-1 विकेट मिला है. पाकिस्तान के लिए ये टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि टीम अगर ये टेस्ट गंवाती है तो टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 17 वनडे खेलने वाले गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11
IND vs SA: सिर्फ 2 तगड़े शॉट्स और रोहित शर्मा तोड़ देंगे एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 38 रन बनाकर भी डेविड वॉर्नर ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज, सिर्फ पोंटिंग आगे