AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उस्मान ख्वाजा पर लग सकता है बैन, जूते से जुड़ा है पूरा मामला

उस्मान ख्वाजा को पहले टेस्ट से बैन किया जा सकता है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्होंने विवादित जूता पहना जिसके बाद उनके जूते की फोटो वायरल हो गई. पाकिस्तान के खिलाफ है पहला मुकाबला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विवादित जूते पहनने के लिए उस्मान ख्वाजा पर लग सकता है बैन

विवादित जूते पहनने के लिए उस्मान ख्वाजा पर लग सकता है बैन

Story Highlights:

उस्मान ख्वाजा के जूतों पर विवाद

फिलिस्तीन से जुड़ा बताया जा रहा है मैसेज

पहले टेस्ट में हो सकते हैं बैन

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा विवाद सामने आ चुका है. टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के जूतों ने विवाद खड़ा कर दिया है. उस्मान ख्वाजा के जूते हाल ही में चर्चा में थे. उनके जूतों पर लिखा था कि 'आजादी मनुष्य का अधिकार है और हर जिंदगी एक है.' ट्रेनिंग सेशन के दौरान जैसे ही उनके जूतों की फोटो सामने आई ये तुरंत वायरल हो गए. कई लोग अब इसे फिलिस्तीन से जोड़कर देख रहे हैं.

 

आईसीसी नियम तोड़ना पड़ सकता है ख्वाजा पर भारी


आईसीसी के नियम के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को कोई भी ऐसा लोगो या कुछ और पहनने की अनुमति नहीं होती जो किसी ऐसे मुद्दे को दर्शाता हो जिससे विवाद जुड़ा हो. वहीं इससे आगे जाकर कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे खेल और खिलाड़ी पर सवाल उठे. ऐसे में अगर ख्वाजा नहीं मानते हैं और पहले टेस्ट में ये जूता पहनकर आते हैं तो उन्हें एक टेस्ट से बैन और उनपर 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है.

 

 

 

बता दें कि क्रिकेट की जर्सी, जूते और किट पर किसी तरह का अलग लोगो नहीं होना चाहिए. ये सिर्फ क्रिकेट, अपने देश, इवेंट और स्पॉन्सर से ही जुड़ा हुआ होना चाहिए. इसके अलावा बैट पर भी खिलाड़ी किसी विवादित लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि मैच ऑफिशियल्स को अगर खिलाड़ी के जरिए की गई ऐसी हरकत पर नजर जाती है तो बीच मैदान से उसे वापस भेजा जा सकता है.

 

बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के अधिकार का समर्थन करता है. लेकिन खिलाड़ियों को आईसीसी के नियम के भीतर ही रहना होगा.  बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.

 

बता दें कि हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद गाजा के समर्थन में ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी. वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होकर पाकिस्तान पहुंचते ही कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन पेश किया था.

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share