वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे में दो विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. पैट कमिंस के कप्तानी खेल के दम पर मेजबान टीम ने 204 रन के लक्ष्य को 99 गेंद पहले हासिल कर लिया. कमिंस ने नाबाद 32 रन की पारी खेलते हुए टीम की नैया पार लगाई. जब वे बैटिंग के लिए आए तब टीम 155 पर सात विकेट गंवाकर जूझ रही थी. इससे पहले पाकिस्तान की बैटिंग 46.4 ओवर में 203 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने आठ गेंदबाजों को आजमाया. इनमें मिचेल स्टार्क 33 पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. कमिंस ने 39 रन देकर दो शिकार किए. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. लेकिन उऩकी इंटरनेशनल कप्तानी का आगाज हार के साथ हुआ.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट (1) और जैक फ्रेजर मैक्गर्क (16) को 28 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया. ये विकेट शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को मिले. इसके बाद स्टीव स्मिथ (44) और जॉश इंग्लिस (49) ने 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों को किसी भी पाकिस्तानी बॉलर के सामने दिक्कत नहीं हुई. लेकिन हारिस रऊफ ने स्मिथ का विकेट लेकर पाकिस्तान की वापसी कराई. स्मिथ ने 46 गेंद का सामना करते हुए छह चौके लगाए.
मिडिल ऑर्डर ढहा तो कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को जिताया
उनके जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर ढह गया. 42 रन में उसने पांच विकेट गंवा दिए. इंग्लिस सबसे पहले आउट हुए. वे हवाई शॉट लगाते हुए शाहीन के दूसरे शिकार बने. इंग्लिस ने चार चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली. मार्नस लाबुशेन (16), ग्लेन मैक्सवेल (0) लगातार दो गेंद में रऊफ के शिकार बने. एरॉन हार्डी (10) को मोहम्मद हसनैन ने बोल्ड किया. लेकिन कमिंस ने पहले शॉन एबट (13) के साथ 30 रन जोड़े फिर मिचेल स्टार्क (2) के साथ 19 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.
पाकिस्तान की नैया बल्लेबाजों ने डुबोई
इससे पहले सालभर बाद वनडे मुकाबला खेलने पाकिस्तान की टीम को बैटिंग ने निराश किया. उसके बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बाबर आजम ने चार चौकों से 37 और रिजवान ने दो चौके व एक छक्के से 44 रन बनाए लेकिन दोनों ही स्पिनर्स का शिकार बन गए. बाकी बल्लेबाजों में अब्दुल्ला शफीक (12), सईम अयूब (1), कामरान गुलाम (5), सलमान आगा (12) नाकाम रहे. निचले क्रम में इरफान खान (22), शाहीन अफरीदी (24) और नसीम शाह (40) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया जबकि एक समय 117 रन पर छह विकेट गिर गए थे.
- IND vs NZ: हम यहां आकर केवल सपना...टॉम लाथम ने भारत पर ऐतिहासिक जीत का इन दो खिलाड़ियों को दिया श्रेय, कहा- हमने असंभव को संभव बना दिया
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यंग खिलाड़ियों के भरोसे टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्पेशल 'क्लास' भी शुरू, रोहित शर्मा बोले- सीनियर्स रन नहीं बना रहे, वो तो भयभीत...