सारा तेंदुलकर बनी मुंबई टीम की मालकिन, IPL 2025 के बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी ने किया ऐलान

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने आईपीएल 2025 के बीच बड़ा ऐलान किया है. सारा ने क्रिकेट लीग में एक टीम की मालकिन बन गई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया का इसका ऐलान किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

सारा तेंदुलकर

1/6

|

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने आईपीएल 2025 के बीच बड़ा ऐलान किया है. सारा ने क्रिकेट लीग में एक टीम की मालकिन बन गई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया का इसका ऐलान किया.

सारा तेंदुलकर

2/6

|

26 अप्रैल को सारा इंस्‍टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम की जर्सी में नजर आ रही है. उन्‍होंने अपने बचपन की फोटो भी शेयर की. सारा ने 2024 में लॉन्‍च  हुई ग्‍लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई ग्रिजलीज टीम खरीदी है. 

सारा तेंदुलकर

3/6

|

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा कि क्रिकेट हमेशा से हमारे घर में सिर्फ एक खेल से बढ़कर नहीं रहा है, यह जीने का एक तरीका रहा है. 
 

सारा

4/6

|

उन्‍होंने आगे कहा कि यह एक नई भूमिका है, एक नया अध्याय है, लेकिन खेल के लिए वही प्यार है. सारा ने इस सफर को यादगार बनाने के लिए कहा है.
 

सारा तेंदुलकर

5/6

|

सारा तेंदुलकर ने अप्रैल के पहले ही सप्‍ताह में इस टीम को खरीदा था. अब उन्‍होंने टीम का नाम  और जर्सी को पब्लिक किया. अब उन्‍होंने भी क्रिकेट ली की दुनिया में कदम रख लिया है. 
 

सारा तेंदुलकर

6/6

|

सारा को पूरी दुनिया से इस नई पारी के लिए बधाईयां मिल रही है. मुंबई टीम से उनका हमेशा से ही गहरा रिश्‍ता रहा है. मुंबई में पली बढ़ी  सारा के पिता सचिन और भाई अर्जुन मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp