ADVERTISEMENT
WTC फाइनल के विजेता से लेकर सबसे फिसड्डी पाकिस्तानी टीम तक, जानें किसे कितनी मिलेगी प्राइज मनी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम टकराएगी. दोनों के बीच 11 से 15 जून के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

किरण सिंह
अपडेट:

1/7
|
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी ने प्राइज मनी को दुगुना कर दिया है. अब कुल प्राइज मनी 49.25 करोड़ रुपये हो गई. विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 30.78 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

2/7
|
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जिस टीम को हार का सामना करना पड़ेगा, उसे 2.16 मिलियन डॉलर यानी 18.48 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ADVERTISEMENT

3/7
|
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही. भारतीय टीम को 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे.

4/7
|
इस चैंपियनशिप के इतिहास की पहली विजेता टीम न्यूजीलैंड इस बार चौथे स्थान पर रही और उसे आईसीसी की तरफ से 1.20 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे.

5/7
|
इंग्लैंड की टीम पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर रही. उसे 960,000 अमेरिकी डॉलर यानी 8.21 करोड़ रुपये मिलेंगे.

6/7
|
छठे स्थान पर मौजूद श्रीलंका को आईसीसी की तरफ 720000 अमेरिकी डॉलर यानी 6.16 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी.

7/7
|
पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही बांग्लादेश को 720000 अमेरिकी डॉलर 6.16 करोड़, 8वें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज को 60 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 5.13 करोड़ रुपये और सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद पाकिस्तान को 480,000 अमेरिकी डॉलर यानी 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
