रवींद्र जडेजा 5 महीने बाद में क्रिकेट खेलने उतरे, जानिए रणजी के रण में कैसा रहा खेल

राष्ट्रीय चयनकर्ता श्रीधरन शरत की मौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

करीब छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन 17 ओवर किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. तमिलनाडु ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 183 रन बनाए थे. राष्ट्रीय चयनकर्ता श्रीधरन शरत की मौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया. उन्होंने 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दिन के खेल में चाय के बाद कुछ समय तक वे मैदान से बाहर रहे लेकिन बाद में वापस आए और बॉलिंग भी की.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा और सौराष्ट्र के नियमित कप्तान जयदेव उनादकट को आराम दिए जाने के कारण जडेजा इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है. लेकिन उनका सेलेक्शन फिटनेस पर खरे उतरने पर निर्भर करता है. इसी वजह से जडेजा यह रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं.

 

तमिलनाडु की धीमी बैटिंग

तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद दिन के दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन का विकेट गंवा दिया. इसके बाद साईं सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत और बाबा अपराजित ने समान 45 रन की पारियां खेली. इंद्रजीत अभी नाबाद हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर विजय शंकर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने दो और धर्मेंद्र सिंह जडेजा व युवराज सिंह डोडिया ने एक-एक विकेट लिया. तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने काफी धीमी बैटिंग की और 90 ओवर के खेल में केवल 183 रन बनाए. सौराष्ट्र के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए उसे जीत या पहली पारी की बढ़त चाहिए होगी.

 

आंध्र ने असम को सस्ते में समेटा

विजयनगरम में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने असम के 113 रन के जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 160 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली. आंध्र की तरफ से हनुमा विहारी ने 80 और अभिषेक रेड्डी ने 75 रन बनाए. इससे पहले असम की पारी को 113 रन पर समेटने में माधव रायडू (12 रन देकर चार विकेट) और केवी शशिकांत (34 रन देकर तीन विकेट) ने अहम भूमिका निभाई.

 

हैदराबाद में खेले जा रहे ग्रुप बी के एक अन्य मैच में मेजबान हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 247 रन बनाए हैं. उसकी तरफ से रोहित रायडू ने 90 और चंदन साहनी ने 67 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से दिविज मेहरा ने 38 रन देकर दो विकेट लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share