Ranji Trophy: करुण नायर ने ठोका 25वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक, टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद मचाया कोहराम

करुण नायर इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्‍हें वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में नहीं चुना गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

करुण नायर ने 25वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक लगाया.

नायर को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया था.

भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर किए गए करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए गोवा के खिलाफ शतक‍ ठोक दिया है. यह उनके फर्स्‍ट क्‍लास करियर का 25वां शतक हैं. नायर ने उस समय टीम को संभाला, जब कर्नाटक ने 65 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में नायर क्रीज पर जम गए और टीम  को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. वह पहले दिन 86 रन पर नॉटआउट थे. दूसरे दिन पहले सेशन में उन्‍होंने अपना शतक पूरा किया. लंच तक नायर ने 226 गेंदों में 140 रन बना लिए हैं और कर्नाटक के स्‍कोर को 8 विकेट  पर 336 रन तक पहुंचा दिया.

इंग्‍लैंड ने 33 पर गंवा दिए थे पांच विकेट,फिर ब्रूक ने 11 छक्‍के लगाकर काटा गदर

भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर 

करुण नायर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्‍ट टीम  का हिस्‍सा थे. करीब सात साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, मगर इंग्‍लैंड दौरे पर वह फ्लॉप रहे. वह सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाए, जिसका खामियाजा उन्‍हें उठाना पड़ा. वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए नायर को स्‍क्‍वॉड में नहीं चुना गया था. कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में उन्‍होंने सौराष्‍ट्र के खिलाफ कुल 81 रन बनाए थे.

कर्नाटक का टॉप ऑर्डर फेल

गोवा के खिलाफ कर्नाटक की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी मयंक अग्रवाल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. निकिन जॉस,  कृष्णन श्रीजीत, कप्‍तान मयंक और रविचंद्रन स्‍मरण के रूप में कर्नाटक ने 64 रन के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नायर के अलावा अभिनव मनोहर ने 37 रन और श्रेयस गोपाल ने 57 रन बनाकर नायर का साथ दिया. विजयकुमार वैशाक ने 31 रन बनाए.

अर्जुन का कमाल


अर्जुन तेंदुलकर ने दूसरे दिन लंच तक 26 ओवर में 78 रन पर तीन विकेट ले लिए हैं. उन्‍होंने कर्नाटक के ओपनर निकिन जॉस, कृष्णन श्रीजीत और अनिभव मनोहर का शिकार किया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share