एबी डिविलियर्स का विकेट लेने वाले जांबाज ने बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर विरोधी टीम को 191 पर किया ढेर

Ranji Trophy : आईपीएल में कभी एबी डिविलियर्स का विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अब रणजी ट्रॉफी के पहले दिन सात विकेट लेकर कहर बरपा दिया.

Profile

SportsTak

केसी करियप्पा

केसी करियप्पा

Highlights:

Ranji Trophy : 191 पर ढेर हुई सिक्किम

Ranji Trophy : केसी करियप्पा ने बरपाया कहर

Ranji Trophy : भारत में रेड बॉल से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन का आगाज हो चुका है. इसके पहले दिन मिजोरम से खेलने वाले लेग ब्रेक गेंदबाज केसी करियप्पा ने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया.कर्नाटक से आने वाले करियप्पा ने मिजोरम से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के मैदान में पहले दिन सात विकेट झटके. जिससे सिक्किम की टीम उबर नहीं सकी और वह 191 रनों पर ढेर हो गई. जबकि आईपीएल में कभी एबी डिविलियर्स का विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम पहला दिन रहा. 

करियप्पा ने गेंदबाजी में बरपाया कहर


रंग्पो के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम के लिए निलेश लामिछाने ने 130 गेंदों में सात चौके से सबसे अधिक 50 रन बनाए. जबकि उनके अलावा बाकी कोई खिलाड़ी करियप्पा की गेंदबाजी का जवाब नहीं दे सका. करियप्पा ने 29 ओवर के स्पेल में 69 रन देकर सात विकेट झटके. जिससे सिक्किम की टीम 191 पर ही ढेर हो गई. जबकि पहले दिन के अंत तक मिजोरम की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए थे. 


साल 2015 में केकेआर ने करियप्पा पर बसाए थे करोड़ों 


30 साल के हो चुके करियप्पा की बात करें तो कर्नाटक से आने वाले इस गेंदबाज पर सबसे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.4 करोड़ की रकम देकर साल 2015 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन करियप्पा को एक ही मैच खेलने को मिला और वह एक विकेट ही ले सके. इसके बाद साल 2016 और 2017 में पंजाब किंग्स से करियप्पा ने कुल 9 मैच खेलकर सात विकेट चटकाए. जबकि साल 2019 में केकेआर के लिए एक मैच में जब वह कोई विकेट नहीं ले सके तो इसके बाद फिर आईपीएल में उनकी वापस नहीं हो सकी. अब करियप्पा फिर धमाकेदार प्रदर्शन से आईपीएल में वापसी करना चाहेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share