लगातार 4 शतकों से भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी, अब ठोक डाला दोहरा शतक, इस खिलाड़ी का जवाब नहीं

Ranji Trophy: छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 414 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

Profile

Shakti Shekhawat

संजीत देसाई छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

संजीत देसाई छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

Highlights:

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने यूपी के खिलाफ 414 रन बनाए.

छत्तीसगढ़ की तरफ से संजीत देसाई ने दोहरा शतक लगाया.

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में अभी ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मुकाबले चल रहे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 414 रन का बड़ा स्कोर बनाया. यह स्कोर खड़ा करने में संजीत देसाई (202) और कप्तान अमनदीप खरे (114) का अहम रोल निभाया. इन दोनों ने 212 रन की साझेदारी की. इन दोनों के बाद छत्तीसगढ़ की ओर से सर्वोच्च स्कोर 22 रन रहा जो रवि किरण ने बनाया. छत्तीसगढ़ के स्कोर के जवाब में यूपी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 110 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.

 

छत्तीसगढ़ की पारी की हाईलाइट संजीत का दोहरा शतक रहा. उन्होंने 356 गेंद का सामना किया और 23 चौके व चार छक्के लगाए. यह रणजी ट्रॉफी का पहला शतक रहा और उन्होंने इसे दोहरे में बदल दिया. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 67 रन था. लेकिन यूपी के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने कमाल कर दिया. उनके दोहरे शतक की पारी यश दयाल, सौरभ कुमार जैसे गेंदबाजों के सामने आई है जो इंडिया ए के लिए खेलते हैं.

 

संजीत ने सीके नायडू ट्रॉफी में किया था कमाल

 

संजीत इससे पहले 2022-23 के सीजन में चर्चाओं में आए थे. उस समय उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में लगातार चार शतक उड़ाए. तब उन्होंने बिहार के खिलाफ 139, महाराष्ट्र के खिलाफ 129, आंध्र के सामने 166 और गोवा के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी. उस सीजन वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर थे. उन्होंने सात मैचों में 86.88 की औसत से 1228 रन बनाए थे.

 

संजीत को सीनियर लेवल पर आईं समस्या

 

संजीत हालांकि सीनियर लेवल पर फर्स्ट क्लास में ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर सके. यूपी के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 22.45 की औसत से 449 रन ही बनाए थे. केवल तीन अर्धशतक उनके नाम थे. इससे इतर लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 11 मैच में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए. यहां एक शतक और एक अर्धशतक उन्होंने लगाया. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा को राजकोट में सताया ICC की सजा का डर, चिल्लाकर बोले- ये लोग आउट..., देखिए मजेदार Video

वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा
गौतम गंभीर की इस भारतीय खिलाड़ी ने उड़ा दी थी नींदें, कहा- मुझे केवल उसका ही डर लगता, कोई प्लानिंग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share