NZ vs WI : वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां पहला टी20 मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज को लगातार दो टी20 में हार मिली. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (56) की मदद से 177 रन बनाए तो वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी 6 गेंद में 12 रन चाहिए थे और उसका एक विकेट बाकी था. तभी जैमीसन ने रोमारियो शेफर्ड को आउट करके वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेल दिया. जिससे कैरेबियाई टीम 168 रन ही बना सकी और उसे नौ रन से हार मिली. न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने तीन-तीन विकेट झटके.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड के लिए किसका गरजा बल्ला ?
नेल्सन के मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 34 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 56 रन की पारी खेली. उनके अलावा 24 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 41 रन डैरिल मिचेल ने भी बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 177 रन का टोटल बनाया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट मैथ्यू फोर्डे और जेसन होल्डर ने चटकाए.
रोमारियो अंत में नहीं दिला सके जीत
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के एक समय 88 रन के स्कोर तक आठ बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी रोमारियो ने मोर्चा संभाल रखा था और मैच को डीप लेकर गए. वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर की छह गेंद में 12 रन की दरकार थी लेकिन रोमारियो पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चलते आउट हो गए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 168 रन ही बना सकी और वह नौ रन दूर रह गई. जबकि रोमरियो 34 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 49 रन बनाकर चलते बने. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से लीड ले ली है.
ये भी पढ़ें :-
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर इरफान पठान ने जताई चिंता, कहा - अगर वो...
ADVERTISEMENT










