मुंबई क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी 2023-24 में निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर वापसी का सिलसिला जारी है. तमिल नाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उसने शार्दुल ठाकुर (109) के शतक और तनुष कोटियान (74) की नाबाद फिफ्टी से गजब की वापसी की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने नौ विकेट पर 353 रन बना लिए. इससे वह तमिल नाडु के 146 रन की तुलना में 207 रन से आगे हो गया. उसने एक तरह से निर्णायक बढ़त ले ली. सात विकेट पर 107 के स्कोर पर बैटिंग के लिए आए शार्दुल ने करियर का पहला शतक लगाया और तमिल नाडु के मंसूबों पर पानी फेर दिया. तमिलनाडु ने कप्तान साई किशोर के छह विकेटों के दम पर 41 बार की चैंपियन मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन फिर बाजी पलट गई.
ADVERTISEMENT
मुंबई के आखिरी तीन विकेट अभी तक 247 रन जोड़ चुके हैं और आखिरी विकेट अभी हाथ में है. कोटियान और तुषार देशपांडे अभी तक आखिरी विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर चुके हैं. इससे पहले शार्दुल ठाकुर और कोटियान के बीच नौवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई थी तो शार्दुल और हार्दिक तमोरे ने 105 रन जोड़े थे. यह लगातार दूसरा मुकाबला है जब मुंबई को उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाला है. क्वार्टर फाइनल में कोटियान और देशपांडे ने शतक उड़ाकर सेमीफाइनल का टिकट दिलाया था.
साई किशोर के आगे मुंबई का टॉप ऑर्डर ध्वस्त
दूसरे दिन की बैटिंग में मुंबई की बॉलिंग साई किशोर के आगे हिल गई. भूपेन लालवानी (15), मोहित अवस्थी (2), कप्तान अजिंक्य रहाणे (19), श्रेयस अय्यर (3) और शम्स मुलानी (0) सस्ते में निपट गए. यह तो भला हो युवा बल्लेबाज मुशीर खान का जिन्होंने 55 रन बनाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन साई किशोर के करियर के 10वें फाइव विकेट हॉल के चलते तमिलनाडु का पलड़ा भारी था. लेकिन शार्दुल ने पहले हार्दिक (35) के साथ मिलकर टीम को पहली पारी की बढ़त दिलाई. इसके बाद उन्होंने और कोटियान ने मिलकर पासा पलट दिया.
शार्दुल का आतिशी शतक
शार्दुल ने छक्का लगाकर करियर का पहला शतक लगाया जो 90 गेंद में आया. वह 109 रन बनाने के बाद कुलदीप सेन की गेंद पर आउट हुए. उनकी पारी में 13 चौके व चार छक्के शामिल रहे. इसके बाद मुंबई की आखिरी जोड़ी ने भी तमिलनाडु की नाक में दम कर दिया. पिछले मैच में नाबाद 120 रन की पारी खेलने वाले कोटियान दिन का खेल खत्म होने तक 74 तो देशपांडे 17 रन बनाकर नाबाद रहे. तमिलनाडु ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन साई किशोर ही सबसे कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: विराट कोहली के इन तीन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल, बल्ला चला तो धर्मशाला टेस्ट में मचा सकते हैं कहर
टेस्ट में सेना देशों के खिलाफ आर. अश्विन के सामने फीके पड़ जाते हैं कपिल देव, हरभजन और जडेजा के आंकड़े
टीम इंडिया के पास अगले डेढ़ साल में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका, जानें किन टूर्नामेंट में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास
ADVERTISEMENT