ऑस्ट्रेलिया में इसी माह 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup) के लिए अब टीम इंडिया (Team India) जल्द ही रवाना होने वाली है. हालांकि भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा और उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में बुमराह के बाहर होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा और कौन सा तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा. इसको लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
बुमराह के विकल्प की तलाश
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में 49 रनों से हारने के बाद रोहित ने बुमराह के बारे में कहा, "बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, इसलिए हमें ऐसा गेंदबाज ढूंढने की जरूरत है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का अनुभव हो. निश्चित नहीं है कि वह गेंदबाज कौन होगा, हम ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद देखेंगे और वहां इसका पता लगाएंगे. जल्द हो सबके सामने नाम आ जाएगा."
गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी
वहीं रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर माना कि अभी भी टीम की गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी है. जिस पर काम करना होगा. रोहित ने कहा, "गेंदबाज़ी हमारी समस्या है, हमें उस पर काम करना होगा. हम वापस जाकर देखेंगे कि ऐसी कठिन टीमों के विरुद्ध हम क्या बेहतर कर पाएंगे. खिलाड़ियों को स्पष्टा देनी होगी और यह मेरा काम है. हम कठिन प्रश्नों के उत्तर खोजते रहेंगे."
अभ्यास मैचों से मिलेगा फायदा
अब टीम इंडिया सीधे ऑस्ट्रेलिया में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी. जबकि उससे पहले दो अभ्यास मैच भी ऑस्ट्रेलिया में खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में रोहित के पास बुमराह का विकल्प खोजने के लिए ज्यादा समय नहीं है. वहीं रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम के खिलाड़ियों के बारे में कहा, "बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं. इसलिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं. 15 सदस्यीय दल में से आधे लोग ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं. हमने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी अभ्यास मैच आयोजित किए हैं जहां हमें अच्छी तैयारी करने का अवसर मिलेगा."
ADVERTISEMENT