IND vs SA : टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका का सामना टी20 सीरीज में करने के लिए पूरी तरह तैयार है. केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने तीसरे वनडे में लगातार 20 टॉस हारने के बाद पहली बार टॉस में जीत दर्ज की थी. इसके बाद जब सूर्यकुमार यादव से आगामी टी20 सीरीज में टॉस जीतने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे भी राहुल के टोटके को अपनाते नजर आएंगे और वही तरीका इस्तेमाल करेंगे.
ADVERTISEMENT
20 वनडे के बाद भारत जीता था कोई टॉस
दरअसल, टेस्ट, वनडे हो या टी20 टीम इंडिया के कप्तान हाल के समय में बहुत कम टॉस जीत पा रहे हैं. राहुल ने साल 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल से वनडे में लगातार टॉस हारने के सिलसिले को लगभग 20 मैचों के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म किया. इसी वजह से अब सूर्यकुमार यादव भी राहुल वाली ट्रिक अपनाना चाहते हैं.
राहुल का कौन सा टोटका अपनाना चाहते हैं सूर्यकुमार ?
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में दाएं हाथ से सिक्का उछाला, लेकिन दोनों बार टॉस हार गए. फिर तीसरे वनडे में राहुल ने बाएं हाथ से सिक्का उछाला तो भारत को दो साल बाद वनडे मैच में टॉस जीत मिली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टॉस को लेकर सूर्यकुमार यादव यही टोटका अपनाना चाहते हैं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
इस मैदान में मैं पहले भी खेल चुका हूं और मुझे पता है कि यहां ओस काफी रहती है. इसलिए टॉस एक बड़ा फैक्टर बन जाता है. टॉस जीतने के लिए मैं भी अब राहुल की तरह बाएं हाथ से सिक्का उछालने वाला हूं.
34 मैच में सूर्यकुमार यादव कितने टॉस हार चुके हैं?
19 नवंबर 2023 के बाद से अब तक सूर्यकुमार यादव कुल 34 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इनमें वे सिर्फ 13 बार टॉस जीते हैं, जबकि 21 मैचों में टॉस हार चुके हैं. उनके नाम 38.24% टॉस जीत प्रतिशत दर्ज है. इसी कारण अब वे राहुल के टोटके की मदद से अपने इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
हार्दिक पंड्या का साथी वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका,55 गेंद में 114 रन जड़कर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड पर गिरी गाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले 4 खिलाड़ी बाहर
ADVERTISEMENT










