टीम इंडिया से दो साल से बाहर चलने वाले इशान किशन ने शतक के बाद जाहिर किया दर्द, कहा - क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में....

Ishan Kishan : झारखंड के इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाकेदार शतक ठोक कर चयनकर्ताओं को जोरदार संदेश दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Star wicketkeeper-batter Ishan Kishan in frame

शतक जड़ने के बाद इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने त्रिपुरा के खिलाफ ठोका शतक

इशान किशन दो साल से चल रहे हैं बाहर

झारखंड से आने वाले इशान किशन पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20, वनडे या टेस्ट किसी भी फॉर्मेट में इशान टीम इंडिया की योजनाओं में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस बीच इशान ने घरेलू क्रिकेट की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जड़कर जोरदार वापसी का संकेत दिया. शतक के बाद इशान ने कहा कि अब वह समझ चुके हैं कि क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ है.

इशान किशन ने किसके खिलाफ शतक जड़ा ?

इशान किशन ने झारखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025–26 सीजन के अपने तीसरे मैच में अहमदाबाद में त्रिपुरा के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत झारखंड ने 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो विकेट खोकर 18वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. इशान की पारी से झारखंड ने टूर्नामेंट में तीसरी लगातार जीत की हैट्रिक लगाई.

इशान किशन ने क्या कहा ?

शतक लगाने के बाद इशान किशन ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा,

अब मैं काफी आध्यात्मिक हो चुका हूं. मुझे खुद पर अधिक विश्वास है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, चीजों की वैल्यू समझने लगते हैं. यह भी समझ आता है कि क्रिकेट के अलावा भी जीवन है. इससे आपको शांत रहने में बहुत मदद मिलती है.

इशान किशन के साथ क्या हुआ ?

इशान किशन की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने आखिरी टी20 मैच नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला, जिसके चलते वे टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आए. इस फैसले से बोर्ड बेहद नाराज हुआ और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. तब से अब तक इशान भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

इशान किशन का करियर

27 साल के इशान किशन भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'विराट आते ही छक्के-छक्के नहीं उड़ा सकते', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

'350 चेज हो जाते अगर...', भारत की जीत का क्रेडिट कोच ने हर्षित को क्यों दिया ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share