IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया. विराट कोहली ने रांची में 135 रन की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन भारत की जीत का क्रेडिट बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने हर्षित राणा को देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शुरुआत में विकेट नहीं लिए होते तो 350 रन का चेज़ हो सकता था.
ADVERTISEMENT
सितांशु कोटक ने क्या कहा ?
विराट कोहली को रांची वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जीत का क्रेडिट कोहली नहीं बल्कि हर्षित राणा को देते हुए कहा,
मेरे हिसाब से अगर वे लोग बैटिंग कर रहे होते तो 350 रन का चेज़ हो जाता. लेकिन इतनी ज्यादा ओस के बाद गेंदबाज बॉल को ठीक से पकड़ नहीं पा रहे थे. बॉल हाथ से फिसलकर सीधे बल्ले पर जा रही थी. मुझे लगता है कि शुरुआती विकेट अगर हर्षित राणा नहीं निकालते तो इतनी ज्यादा ओस के चलते चेज़ हो सकता था. इसलिए उन्हें भी क्रेडिट जाता है.
हर्षित राणा ने क्या किया ?
हर्षित राणा की बात करें तो, साउथ अफ्रीकी टीम जब 350 रनों का चेज़ करने उतरी, तो उन्होंने शुरुआत में ही अपने स्पेल के पहले और पारी के दूसरे ओवर में रयान रिक्ल्टन (0) और क्विंटन डी कॉक (0) को आउट किया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मार्करम (7) को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद साउथ अफ्रीका के 11 रन पर तीन विकेट गिर गए. यहीं से अफ्रीकी टीम ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन अंततः वह 17 रन से हार गई.
हर्षित ने कितने विकेट चटकाए ?
हर्षित ने मैच में 10 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किए. सितांशु कोटक ने हर्षित राणा की तारीफ करते हुए कहा,
टॉस हारने के बाद गेम जीतना वाकई काबिले तारीफ है. हर्षित राणा गेंद को अच्छी तरह मूव करा रहा था. उसने पारी की शुरुआत में सही एरिया में गेंदबाजी करके नई कूकाबुरा बॉल का पूरा फायदा उठाया, जिससे शुरू से ही हम मैच में आगे हो सके.
ये भी पढ़ें :-
भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, दिया ये बयान
'रोहित-कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT









