साउथ अफ्रीकी कोच ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को चेताया, कहा - एक बार गेंद घूमी तो...

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट मैच में फिरकी से कहर बरपाया और आठ विकेट लेकर कमाल कर दिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जश्न मनाते साइमन हार्मर और टेंबा बवुमा

Story Highlights:

साइमन हार्मर ने आठ विकेट झटके

साइमन हार्मर को लेकर कोच का बड़ा बयान

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबजी कोच पीट बोथा ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गेंद घूमी तो फिर साइमन हार्मर सबसे घातक साबित होने वाले हैं.

साइमन हार्मर को लेकर गेंदबाजी कोच ने क्या कहा ?

साउथ अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट मैच में फिरकी से कहर बरपाया और आठ विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाज उनके आगे पार नहीं पा सके थे. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

साइमन हार्मर के कंधे में कोई दिक्कत नहीं है और वह पूरी तरह से फिट है. अगर कोकाता की तरह गेंद जल्दी टर्न होने लगी तो फिर भारतीय बैटिंग में इतने सारे लेफ्ट हैंडर होने के चलते वो सबसे घातक साबित होने वाले हैं. अभी मैच शुरू होने में समय है तो ये देखना होगा कि पिच से घास काटेंगे या नहीं. इससे जाहिर तौरपर फर्क पड़ेगा.

साइमन हार्मर ने कोलकाता में कैसे दिलाई जीत ?

साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टर्निंग ट्रैक पर 124 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन साइमन हार्मर ने चार और केशव महाराज ने दो विकेट लेकर भारत को 93 रन पर ही ढेर कर दिया. इसके चलते भारत अपने ही बुने स्पिन के जाल में फंस गया और उसे 30 रन से हार मिली. अब साउथ अफ्रीकी टीम गुवाहाटी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराती है या फिर जीत लेती है तो वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लेगी.

एक हजार से अधिक विकेट चटका चुके हैं साइमन हार्मर

36 साल के हो चुके साइमन हार्मर ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन वो लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रह सके. साइमन हार्मर अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं, जबकि ओवरऑल 235 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 1008 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'हम इतिहास रचने आए हैं', इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को ललकारा

'मैं मरना चाहता हूं' वाले कमेंट पर भड़के योगराज सिंह, कहा - युवराज 50 हजार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share