साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव का विस्फोटक बयान, कहा - 3 से 4 साल में करियर...

Kuldeep Yadav : गुवाहाटी के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है और इससे पहले कुलदीप यादव ने कहा कि भारत के लिए हर एक फॉर्मेट खेलना एक लग्जरी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव

Story Highlights:

IND vs SA : गुवाहाटी में होगा दूसरा टेस्ट मैच

IND vs SA : कुलदीप यादव बनना चाहेंगे मैच विनर

गुवाहाटी के मैदान में टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. कोलकाता में हार के बाद भारतीय टीम अब हर हाल में सीरीज बचाने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि अगले तीन से चार साल मेरे करियर में काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.

कुलदीप यादव ने क्या कहा ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने जियो स्टार से बातचीत में कहा,

जाहिर सी बात है कि आप भारत के लिए हर एक फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. लेकिन अगर आपको टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, तो आप इसका मज़ा लेते हैं. भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना एक लग्ज़री है. हर कोई टेस्ट क्रिकेट पसंद करता है. ये फॉर्मेट सबसे अधिक चैलेंजिंग है. अगले चार से पांच साल टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इसलिए अब फिटनेस और अपने प्रदर्शन पर ही मेरा पूरा फोकस रहने वाला है.

कुलदीप यादव ने कोलकाता टेस्ट में कितने विकेट लिए थे ?

कुलदीप यादव की बात करें तो कोलकाता टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बहुत अधिक स्पिन की मददगार पिच पर कुलदीप को पहली और दूसरी पारी मिलाकर सिर्फ चार विकेट ही मिले. जबकि भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में कुलदीप अभी तक 72 विकेट ले चुके हैं. अब गुवाहाटी के मैदान में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर कुलदीप टीम इंडिया को मैच जिताना चाहेंगे.

सीरीज बचाना चाहेगी टीम इंडिया

कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन ट्रैक पर टिक नहीं सके. साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 93 पर सिमट गई थी. जिसके चलते भारत को 30 रन से हार मिली. अब शुभमन गिल के इंजर्ड होने से उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि टीम इंडिया गुवाहाटी के मैदान में होने वाला पहला ऐतिहासिक टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

गुवाहटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका पर संकट, रबाडा के खेलने पर कोच ने क्या कहा ?

'गंभीर,गंभीर चिल्लाते रहते हैं', गौतम के सपोर्ट में उतरे बैटिंग कोच कोटक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share