टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, कहा - उनको निकालना...

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में हार मिली तो इसके बावजूद सुनील गावस्कर अब गौतम गंभीर के सपोर्ट में सामने आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant and Gautam Gambhir

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर पर उठ रहे सवाल. (Photo: PTI)

Story Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज में धोया

IND vs SA : टीम इंडिया की हार से गंभीर पर उठे सवाल

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करके हराया. टीम इंडिया को जैसे ही अपने घर में साउथ अफ्रीका से हार मिली तो उसके बाद गौतम गंभीर पर सवाल खड़े होने लगे. हार का विलेन फैंस ने गंभीर को माना और उनको जमकर खरी खोटी सोशल मीडिया में सुनाने लगे. इस पर सुनील गावस्कर गंभीर के सपोर्ट में उतरे और इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब चैंपियंस ट्रॉफी जीते तो क्या किसी ने उनको क्रेडिट दिया था.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

गौतम गंभीर की कोचिंग में न्यूजीलैंड और उसके बाद साउथ अफ्रीका के सामने भी घर में हार मिली तो सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,

वो एक कोच है और एक कोच टीम को तैयार कर सकता है. लेकिन खिलाड़ियों को मैदान में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. जो भी लोग कोच से जवाबदेही मांग रहे हैं मेरा उनसे सवाल है कि भारत ने जब उनके अंडर चैंपियंस ट्रॉफी जीती या फिर एशिया कप जब जीत तो क्या उन लोगों ने गंभीर को क्रेडिट दिया था? तब तो आपने कुछ नहीं कहा और अब उनको निकालने की मांग कर रहे हैं.

गंभीर के सपोर्ट में गावस्कर ने आगे कहा,

क्या तब गंभीर को लेकर किसी ने कहा कि उनको एक लंबा कान्ट्रैक्ट देना चाहिए. क्या उनको वनडे और टी20 के लिए जिंदगी भर का करार देना चाहिए. किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा और जब कोई टीम अच्छा नहीं करती है तभी आप कच पर सवाल उठाते हैं.

गंभीर की कोचिंग में घर पर कितने मैच हारी टेस्ट टीम इंडिया ?

गौतम गंभीर साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने. इसके बाद से टीम इंडिया ने घर में नौ टेस्ट मैच खेले और पांच में उसे हार मिली. जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया. अब भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज अगले साल 2026 में अगस्त माह में खेलेगी. जिसमें टीम इंडिया श्रीलंकाई दौरे पर दो टेस्ट खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share