साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया. भारतीय टीम के लिए पिछले कोलकाता टेस्ट मैच में अचानक वाशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर बैटिंग करने आ गए. सुंदर के टॉप ऑर्डर में आने से सभी हैरान थे. जिसके पीछे का राज अब गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने खोला. कोटक का मानना है कि सुंदर बतौर बल्लेबाज किसी से कम नहीं.
ADVERTISEMENT
सितांशु कोटक ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने वाशिंगटन सुंदर के नंबर तीन पर खेलने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
जब आपको लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो लेफ्ट आर्म स्पिनर काम आ सकते हैं. तब आप एक कलाई का स्पिनर भी टीम में लाना चाहते हैं. इस प्रोसेस में अगर आप दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ मैदान में उतरते हैं तो एक बैटर कम करना पड़ता है. बाकी सुंदर ने जितने रन बनाए हैं, वो किसी भी बैटर से कम नहीं है.
वाशिंगटन सुंदर ने कितने रन बनाए ?
26 साल के हो चुके वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो कोलकाता टेस्ट मैच में उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए पहली पारी में 29 रन बनाए. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन बनाए. हालांकि गेंदबाजी में उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा और सिर्फ एक ओवर ही फेंकने को मिला.
वाशिंगटन सुंदर का कैसा है करियर ?
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो भारत के लिए वो अभी तक 16 टेस्ट मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं और उनके नाम 821 रन दर्ज हैं. जबकि 36 वनडे में सुंदर के नाम 29 विकेट, 351 रन और 57 टी20 में उनके नाम 51 विकेट और 254 रन दर्ज हैं.
शुभमन गिल की जगह कौन होगा कप्तान ?
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी और उसे 30 रन से हार मिली थी. जबकि टीम इंडिया सिर्फ 93 रन ही बना सकी थी. अब शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के चलते जहां गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की कप्तानी करते हुए सीरीज को बचाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
गुवाहटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका पर संकट, रबाडा के खेलने पर कोच ने क्या कहा ?
'गंभीर,गंभीर चिल्लाते रहते हैं', गौतम के सपोर्ट में उतरे बैटिंग कोच कोटक
ADVERTISEMENT










